ETV Bharat / state

प्रताप की जन्म भूमि से भाजपा का सियासी संदेश, जिसने मेवाड़ जीता उसने राजस्थान पर राज किया - राजसमंद में बीजेपी की बैठक

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चुनावी हलचल अभी से शुरू हो गई है. इसी संबंध में बीजेपी ने कुंभलगढ़ में दो दिवसीय चिंतन बैठक रखी है. जिसमें सभी नेता 2023 को फतह करने की रणनीति बनाने में जुटे हैं.

कुंभलगढ़ में बीजेपी की बैठक, BJP meeting in Kumbhalgarh
भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 9:12 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 10:34 PM IST

कुंभलगढ़ (राजसमंद). राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 में अभी दो साल बाकी है. लेकिन चुनावी जमीन भाजपा के लिए कितनी मुफीद है या किस तरह की समस्याएं इस राह में हैं इन पर भाजपा ने मंथन शुरू कर दिया है. राजसमंद के कुंभलगढ़ में जुटे पार्टी नेता हर पहलू पर मंथन करते हुए 2023 को फतह करने की रणनीति बनाने में जुटे हैं.

भाजपा के इस दो दिवसीय चिंतन बैठक में पार्टी की स्थिति के साथ ही सामने की चुनौतियों पर फोकस रखा जा रहा है. दो दिवसीय इस मंथन का सार क्या निकलकर आता है ये अभी बाकी है लेकिन राजनीतिक पंडितों ने अभी से कयास लगाना शुरू कर दिया है.

पढ़ेंः सत्ता की चाबी : मेवाड़ में भाजपा और RSS का फोकस, आखिर क्या है कारण...

हालांकि इस बार सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक मेवाड़ के कुंभलगढ़ में क्यों रखी गई. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्मस्थली कुंभलगढ़ में भाजपा राजस्थान को फतह करने की योजना बना रही है, लेकिन मेवाड़ में एक राजनीतिक पुरानी कहावत है, जिसने मेवाड़ को फतह किया उसने राजस्थान में राज किया. इसलिए भाजपा इस बार अपना केंद्र बिंदु मेवाड़ को बनाना चाहती है.

भाजपा नेता विधानसभा चुनाव 2023 को फतह करने की रणनीति बनाने में जुटे

आगामी दिनों में वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं. वहीं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को लेकर जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का विवाद हो, या फिर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से महाराणा प्रताप की तस्वीर नीचे रखने का मामला हो इन सभी घटनाक्रमों ने विवाद खड़े किए थे. जिससे भाजपा की छवि पर कई सवाल उठे थे.

हालांकि इन विवादों के बाद पुरजोर तरीके से विरोध हुआ था. ऐसे में एक सियासी संदेश भी भाजपा देना चाहती है कि वह प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप को पूजनीय मानती है. यही वजह है कि भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक शुरू होने से पहले अजय दुर्ग कुंभलगढ़ परिसर में महाराणा प्रताप के जन्म कक्ष में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय नेताओं ने नमन किया. इसके बाद चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए पहुंचे.

पढ़ेंः दीनदयाल जयंती पर होगा ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान, आएंगे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़

इस दो दिवसीय चिंतन शिविर में अलग-अलग बिंदुओं पर मंथन हो रहा है. जिसमें आगामी दिनों में राजस्थान की वर्तमान गहलोत सरकार का किस तरह से घेरने का काम किया जाए. राजस्थान में भाजपा को जमीनी स्तर पर और किस तरह से मजबूत किया जा सके इसे लेकर भी मंथन जारी है.

कुंभलगढ़ (राजसमंद). राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 में अभी दो साल बाकी है. लेकिन चुनावी जमीन भाजपा के लिए कितनी मुफीद है या किस तरह की समस्याएं इस राह में हैं इन पर भाजपा ने मंथन शुरू कर दिया है. राजसमंद के कुंभलगढ़ में जुटे पार्टी नेता हर पहलू पर मंथन करते हुए 2023 को फतह करने की रणनीति बनाने में जुटे हैं.

भाजपा के इस दो दिवसीय चिंतन बैठक में पार्टी की स्थिति के साथ ही सामने की चुनौतियों पर फोकस रखा जा रहा है. दो दिवसीय इस मंथन का सार क्या निकलकर आता है ये अभी बाकी है लेकिन राजनीतिक पंडितों ने अभी से कयास लगाना शुरू कर दिया है.

पढ़ेंः सत्ता की चाबी : मेवाड़ में भाजपा और RSS का फोकस, आखिर क्या है कारण...

हालांकि इस बार सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक मेवाड़ के कुंभलगढ़ में क्यों रखी गई. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्मस्थली कुंभलगढ़ में भाजपा राजस्थान को फतह करने की योजना बना रही है, लेकिन मेवाड़ में एक राजनीतिक पुरानी कहावत है, जिसने मेवाड़ को फतह किया उसने राजस्थान में राज किया. इसलिए भाजपा इस बार अपना केंद्र बिंदु मेवाड़ को बनाना चाहती है.

भाजपा नेता विधानसभा चुनाव 2023 को फतह करने की रणनीति बनाने में जुटे

आगामी दिनों में वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं. वहीं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को लेकर जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का विवाद हो, या फिर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से महाराणा प्रताप की तस्वीर नीचे रखने का मामला हो इन सभी घटनाक्रमों ने विवाद खड़े किए थे. जिससे भाजपा की छवि पर कई सवाल उठे थे.

हालांकि इन विवादों के बाद पुरजोर तरीके से विरोध हुआ था. ऐसे में एक सियासी संदेश भी भाजपा देना चाहती है कि वह प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप को पूजनीय मानती है. यही वजह है कि भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक शुरू होने से पहले अजय दुर्ग कुंभलगढ़ परिसर में महाराणा प्रताप के जन्म कक्ष में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय नेताओं ने नमन किया. इसके बाद चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए पहुंचे.

पढ़ेंः दीनदयाल जयंती पर होगा ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान, आएंगे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़

इस दो दिवसीय चिंतन शिविर में अलग-अलग बिंदुओं पर मंथन हो रहा है. जिसमें आगामी दिनों में राजस्थान की वर्तमान गहलोत सरकार का किस तरह से घेरने का काम किया जाए. राजस्थान में भाजपा को जमीनी स्तर पर और किस तरह से मजबूत किया जा सके इसे लेकर भी मंथन जारी है.

Last Updated : Sep 21, 2021, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.