राजसमंद. प्रदेश में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. वैसे ही मेवाड़ में भी सियासी सरगर्मी तेज होने लगी है. गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के समर्थन में वोट मांगने आए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रवक्ता ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि डॉ. जोशी ने विधानसभा पद की गरिमा को तोड़ा है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जोशी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष पद की एक गरिमा होती है. वह किसी पार्टी विशेष के लिए वोट नहीं मांगता. अगर उन्हें प्रचार ही करना था तो पहले विधानसभा पद से इस्तीफा देना चाहिए था. उसके बाद ही अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगना चाहिए था. उन्होंने कहा कि उनका सीपी जोशी पर आरोप है कि वे इस प्रकार की गतिविधियां करके उन्होंने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष पद की गरिमा का मान घटाया है.
प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निश्चित तौर पर इसकी शिकायत चुनाव आयोग को करेगी. और कानून में जो प्रावधान है, उसके तहत उन पर कार्रवाई की मांग करेगी. उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा राजस्थान की 25 में से 25 सीटें जीतेगी. साथ ही राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा का प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होगा.