राजसमंद. भारतीय जनता पार्टी ने राजसमंद विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को राजसमंद जिले के कुंवारिया कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा का सम्मेलन हुआ. कुंवारिया कस्बे में ये सम्मेलन महाश्रमण वाटिका में हुआ. इस सम्मेलन में पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
इस दौरान भाजपा नेता वासुदेव देवनानी ने कहा कि कांग्रेस ने राजसमंद में झूठी घोषणा की है. साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाया था कि उन्होंने क्या किया है तो उनको मालूम होना चाहिए कि जिस भवन में वो खड़े थे वो भवन भी बीजेपी के नेताओं ने ही बनवाया था. राजस्थान सरकार आज जो भी घोषणा कर रही है, वो सब केन्द्र सरकार का कार्य है. कोरोना काल के दौरान मास्क, वेंटिलेटर और सैनिटाइजर भी केन्द्र सरकार ने उपलब्ध करवाया था.
पढ़ें: केंद्र सरकार से प्राप्त पत्रों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर यथा समय पर निस्तारण करें: मुख्य सचिव निरंजन आर्य
वासुदेव देवनानी ने कहा कि कांंग्रेस ने युवाओं के लिए चुनाव के दौरान घोषणा की थी कि उन्हें नौकरियां देंगे, लेकिन सरकार बताए कि पिछले 2 साल में कितने युवाओं को नौकरियां मिली हैं. कांग्रेस सरकार एक डूबती हुई नाव है, इसमें कोई नहीं बैठेगा. साथ ही देवनानी के कहा कि कांग्रेस के राज में घोटाले ही घोटाले हुए, लेकिन जब से मोदी सरकार आई है, तब से घोटाले बंद हो गए हैं. देश की जनता मोदी सरकार को चाहती है, जानती है और विश्वास करती है. इस उपचुनाव में भाजपा को जीातकर जनता कांग्रेस के मुंह पर तमाचा मारेगी. भाजपा हजारों मतों से विजयी होगी.
साथ ही वासुदेव देवनानी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर पूरे भारत में सबसे ज्यादा टैक्स राजस्थान में है, क्योंकि ये कांग्रेस सरकार अपनी जेब भर रही है. राजस्थान की जनता त्रस्त है और अशोक गहलोत पिछले 8 महीनों से 2 बार बाहर जा चुके हैं. राजस्थान में इस सरकार के कारण अराजकता का माहौल है. इस उपचुनाव को लेकर राजसमंद में कांग्रेस सरकार झूठी घोषणाएं कर रही है.
उन्होंने राजसमन्द में नगर परिषद के सभापति के पद भार ग्रहण समारोह में आए गहलोत सरकार के मंत्री शांति लाल धारीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गलत शब्दों का उपयोग गहलोत सरकार के मंत्री करते हैं, क्योंकि कांग्रेस इस उपचुनाव को लेकर बौखला गई है . इस सम्मेलन में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, भाजपा ओबीसी मोर्चा के संयोजक जवाहरलाल जाट ने भी जनता को सम्बोधित किया. इस सम्मेलन में जिले के पदाधिकारी, राजसमन्द विधानसभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें: राजस्थान बजट 2021: Budget के पिटारे से राहत की उम्मीद, आधी आबादी ने कहा- अभी बहुत महंगाई है
इस सम्मेलन में संगठन चुनाव संयोजक वीरेंद्र सिंह चौहान, संगठन संयोजक दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र कोठारी, जिला कोषाध्यक्ष मानसिंह बारहट,जिला प्रमुख प्रतिनिधि माधव लाल जाट, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, दिग्विजयसिंह, गणेश पालीवाल, मुकेश जोशी, भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि सुरेश पालीवाल, मांगीलाल कुमावत, ओबीसी मोर्चा के जवाहर जाट, मोहन कुमावत, मांगीलाल कुमावत, उप प्रधान सुरेश कुमावत, गिरिराज काबरा, पार्षद हिम्मत कुमावत, जिला मंत्री रामलाल जाट, भानु पालीवाल, नानालाल सिंधल, नगर महामंत्री भवानी जोशी, राजकुमार अग्रवाल और प्रदीप खत्री सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.