राजसमंद. प्रदेश भर में सोमवार को भाजपा ने सभी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में राजसमंद जिला मुख्यालय के अंबेडकर सर्किल पर उपवास रखकर कांग्रेस सरकार के 1 साल का विरोध प्रदर्शन किया गया.
जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी अपने 1 साल के कार्यकाल के बही खाते को बता रही है. वहीं भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजसमंद में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी अंबेडकर सर्किल पर कांग्रेस की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरना दिया. साथ ही सरकार की नीतियों का विरोध किया.
पढ़ेंः राजसमंद: सैयदना साहब की 76वीं सालगिरह पर बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
किरण माहेश्वरी ने बताया, कि गहलोत सरकार ने 1 साल के भीतर सभी विकास के कामों को ठप कर दिया. एक पैसा भी विकास के कामों के लिए उपयोग में नहीं लिया गया. माहेश्वरी ने ये भी कहा, कि 1 साल के भीतर सभी महाविद्यालयों और विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थी परेशान रहे. उन्होंने कहा, कि किसानों और युवाओं से किए हुए वादे भी गहलोत सरकार ने पूरे नहीं किए, लेकिन अपनी जीत का जश्न मनाने की बात करते हैं.