राजसमंद. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इस अवसर पर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, लेकिन फाल्गुन मास की कृष्ण दशमी पर मेवाड़ के इतिहास को बचाने के लिए अपने पुत्र की कुर्बानी देने वाली पन्नाधाय का जन्मदिन भी होता है. लेकिन गुजरते समय के साथ अब लोग धीरे-धीरे से भूलते जा रहे हैं. 8 मार्च को राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित पन्नाधाय सर्किल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पन्नाधाय का जन्मदिन मनाया और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया.
इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने महाराणा प्रताप की सेना के सिपाही रहे गाडोलिया लोहार और बंजारा वर्ग के लोगों को सम्मानित भी किया. भाजपा महामंत्री और राजसमंद उप चुनाव प्रभारी मदन दिलावर ने कहा कि पन्नाधाय वो माता हैं, जिसने अपने पुत्र की बलि देकर मेवाड़ के राजवंश को बचाया. पन्नाधाय का बलिदान इतिहास में अमर है.
इस मौके पर भाजपा नेताओं ने महाराणा प्रताप की सेना में शामिल रहे गाडोलिया लोहार और बंजारा वर्ग की महिलाओं को महिला दिवस के मौके पर सम्मानित किया. इस दौरान भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें : बंदूक की नोक पर युवती के अपहरण मामले में सामने आ रही ये बड़ी खबर, जानें
मनसुख हिरेन मौत को लेकर जैन समाज में रोष...
मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर बरामद हुई विस्फोटकों से भरी कार के मामले में चर्चा में आए मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत के बाद से जैन समाज में रोष व्याप्त है. जिसे लेकर सोमवार को राजसमंद जिला मुख्यालय पर जिला सकल जैन समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मनसुख हत्या की जांच NIA करवाने की मांग की.