राजसमंद. जिले में पंचायतीराज चुनावों की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में दोनों प्रमुख राजनेतिक दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं को सफलता के मंत्र दे रहे हैं और चुनावों को लेकर मीटिंगों का दौर शुरू हो गया है. ऐसी ही एक मीटिंग में खमनोर और देलवाड़ा ब्लॉक के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर का एक बयान सुर्खियां बटोर रहा है.
-
यह भूमि प्रातः स्मरणीय, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और महाराणा कुम्भा जैसे वीरों की भूमि है।
— Diya Kumari (@KumariDiya) October 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
चुनावी लाभ के लिए पूरे देश का अपमान राजसमन्द के कांग्रेस जिला अध्यक्ष को शोभा नहीं देता।#Rajasthan#Rajsamand
">यह भूमि प्रातः स्मरणीय, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और महाराणा कुम्भा जैसे वीरों की भूमि है।
— Diya Kumari (@KumariDiya) October 31, 2020
चुनावी लाभ के लिए पूरे देश का अपमान राजसमन्द के कांग्रेस जिला अध्यक्ष को शोभा नहीं देता।#Rajasthan#Rajsamandयह भूमि प्रातः स्मरणीय, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और महाराणा कुम्भा जैसे वीरों की भूमि है।
— Diya Kumari (@KumariDiya) October 31, 2020
चुनावी लाभ के लिए पूरे देश का अपमान राजसमन्द के कांग्रेस जिला अध्यक्ष को शोभा नहीं देता।#Rajasthan#Rajsamand
गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबर की सेना का उदाहरण दिया और बताया कि कैसे इब्राहीम लोदी की विशाल सेना के आगे बाबर ने हार नहीं मानी और संख्या बल में कम सैनिकों ने भी विजय प्राप्त की तो देश पर कई सालों तक राज किया.
पढ़ेंः भारतीय 1 इंच भी अपनी जमीन किसी को नहीं देंगे: दीया कुमारी
भाजपा नेता हुए हमलावर
भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस पार्टी की नींव ही विदेशी हो, वह मातृभूमि के योद्धाओं की बात क्या करेंगे. मेवाड़ में महाराणा प्रताप, राणापुंजा और भामाशाह जैसे आदर्श पुरुष हुए हैं, लेकिन जिनके मन में बाबर जैसे लुटेरे आदर्श हो वे क्या विकास करेंगे ये सोचने की बात है. वहीं क्षेत्रीय सांसद दीया कुमारी ने भी ट्वीट करते हुए जिलाध्यक्ष पर हमला किया. उन्होंने लिखा बाबर की मिसाल देकर कांग्रेस ने यह सिद्ध कर दिया कि राम जन्मभूमि का विरोध यूं ही नहीं था.