राजसमंद. जिले के नाथद्वारा नगर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोड लाइटों के रखरखाव के लिए नगर पालिका की ओर से 16 लाख की लागत से क्रय की गई स्काई लिफ्ट का लोकार्पण किया.
इस मौके पर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित किए गए देश व्यापी लॉकडाउन में प्रभावित हुए जरूरतमंदों और 166 परिवारों को राज्य सरकार की ओर जारी 2 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है. साथ ही चेक वितरण कार्यक्रम में भी वर्चुअल सानिध्य प्रदान किया गया. बता दें कि पालिका क्षेत्र के बैंड वादक, ठेला चालक, हमाल, पौराणिक कार्यक्रम करने वाले पंडित, आटो चालक, सैलून का कार्य करने वाले 166 परिवारों को कोविड-19 सहायता राशि के ड्राफ्ट वितरित किए गए.
पढ़ें: जनसभाओं को लेकर पूर्व विधायक और प्रशासन आमने-सामने...सियोल ने दिव्या मदेरणा को बताया किसान विरोधी
कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकी नंदन गुर्जर काका, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर, पार्षद रमेश राठौड़, शीतल पालीवाल, सुरेश छापरवाल सहित पालिका कर्मचारी और लाभार्थी परिवार उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: ED के नोटिस पर भड़के खाचरियावास, कहा- इस स्तर की राजनीति ठीक नहीं...खुद जाकर देंगे जवाब
वहीं डॉ. सीपी जोशी को पालिकाध्यक्ष मनीष राठी ने पालिका क्षेत्र में प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी नगरवासियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी की गई गाइडलाइन की पालना करने का आव्हान किया.