राजसमंद. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने गुरुवार को नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी की राज भोग की झांकी के दर्शन किए. इससे पूर्व उन्होंने रसाला चौक पहुंचकर दर्शनों के लिए लगाए गए तत्काल पास की व्यवस्था का अवलोकन किया. जिसके बाद वे पैदल ही श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे. आम दर्शनार्थियों की तरह लाइन में लगकर प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए. जिसके बाद मंदिर परंपरा अनुसार मंदिर के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उनका स्वागत किया.
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि मकर संक्रांति पर प्रभु श्रीनाथजी का आशीर्वाद लिया और देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की. कोरोना काल के बाद श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन व्यवस्था में किए गए परिवर्तन का भी जायजा लिया.
पढ़ें: मकर संक्रांति पर कोटा पहुंचे ओम बिरला, गौशाला में गायों को खिलाया तिल और गुड़
उन्होंने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी. जिसके बाद वे क्षेत्र के तेलियो का तालाब पहुंचे. जहां उन्होंने जरूरतमंद महिलाओं को कंबल व मिठाई वितरित की. उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं व बच्चों से बातचीत कर उनका हाल जाना. इस दौरान उनके साथ जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, विश्वास संस्थान के शेखर कुमार, स्थानीय पार्षद सुरेंद्र सिंह दशाना मौजूद रहे.