राजसमंद. जिला मुख्यालय के जल चक्की चौराहे पर 26 मई को व्यापारी जगदीश भाटिया के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें व्यापारी की इलाज के दौरान 3 जून को मौत हो गई थी. इस मामले में गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मामले का खुलासा किया और बताया कि 26 मई को व्यापारी के साथ हुई चाकूबाजी की घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य 5 लोग भी इस घटना में शामिल थे, जिनका पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में 6 लोग शामिल थे. जिसमें 3 लोग नाथद्वारा के रहने वाले थे, जबकि 3 उदयपुर के रहने वाले थे. आरोपियों में अरबाज, शोएब, शहवान, आसिफ और साहिल शामिल थे, जिनमें शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच अन्य लोग अभी भी फरार हैं.
उन्होंने बताया कि इस पूरी घटना को लूट के इरादे से अंजाम दिया गया था. लेकिन, आरोपी पैसे लूटने में व्यापारी से असफल रहे तो उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. बता दें, व्यापारी जगदीश भाटिया 26 मई को अपनी दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था.