देवगढ़ (राजसमंद). जिले में एलएचवी एएनएम संघ ऑफ राजस्थान के पदाधिकारियों ने नर्सेज के प्रथम और द्वितीय ग्रेड के नाम परिवर्तन की मांग को लेकर देवगढ़ में एसडीएम व भीम में तहसीलदार को ज्ञापन दिया.
संगठन की प्रदेश अध्यक्षा कमला मीणा ने बताया कि सम्मान पाना हमारा हक है. सरकार को नाम परिवर्तन शीघ्र करना चाहिए. महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि जब तक राज्य सरकार की ओर से नाम परिवर्तन नहीं कर दिया जाता तब तक लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद इस मांग को लेकर जिला व प्रदेश स्तर पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे
प्रिंसेज दीयाकुमारी फाउन्डेशन को वैष्णव ईनरफेईथ पुष्टिमार्गीय ओर्गेनाईजेशन विप्रो ग्लोबल की ओर से 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें सौंपी गई. गोस्वामी द्वारकेशलाल महाराज ने सांसद दीयाकुमारी को लिखे पत्र में हर संभव सहयोग देने की बात कही है.
2 वाटर कूलर और ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर भेंट किए
चाकसू में पीठाधीश्वर बजरंग देवाचार्य महाराज ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की उपस्थिति में 2 वाटर कूलर और ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर भेंट किए. इस दौरान विधायक ने इस सहयोग के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मानवता हित में खाद्य सामग्री के किट वितरित किए गए थे.