ETV Bharat / state

राजसमंद: कोरोना को हराने वाले 6 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी, 36 पर पहुंचा ठीक होने वालों का आंकड़ा - राजस्थान न्यूज़

राजसमंद में मंगलवार को कोरोना को हराने वाले 6 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि जिले में अब तक 36 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है. वहीं, डॉ. बुनकर ने मंगलवार को राजसमंद ब्लॉक के कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया.

Rajsamand News,  Corona Patients, राजसमंद में कोविड-19
राजसमंद में कोरोना के खिलाफ जीत हासिल कर रहे लोग
author img

By

Published : May 27, 2020, 5:49 PM IST

राजसमंद. जिले में जहां एक ओर लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं, दूसरी तरफ इस महामारी से ठीक होने वाले वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को जिले के 6 लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ जीत हासिल कर ली और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

पढ़ें: बूंदी के चार हथियारों के आगे कोरोना की एक नहीं चली...अभेद चक्रव्यूह से सुरक्षित है ये जिला

सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि अभी तक जिले में कुल सैंपल 2849 लिए गए हैं, जिनमें से 126 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें से अब तक 36 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है. वहीं, 316 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी है.

सीएमएचओ ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने मंगलवार को राजसमंद ब्लॉक के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. डिप्टी सीएमएचओ और बीसीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने उन्हें यहां आने वाले मरीजों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने दैनिक आवश्यकता के लिए निर्धारित किट के बारे में बताया. साथ ही कहा कि ये सेंटर 100 मरीजों के लिए पर्याप्त है और यहां पर 24 घंटे एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इसके बाद सीएमएचओ डॉ. जीपी बुनकर ने राजसमंद ब्लॉक के कोविड मरीजों को भर्ती करने के लिए निर्देशित किया है.

पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया हौसला, कहा- हमेशा याद रखा जाएगा कर्मवीरों का सहयोग

होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के बाहर घूमने पर लगेगा जुर्माना

राजसमंद में चिकित्सा विभाग अलग-अलग टीम बनाकर स्क्रीनिंग का काम लगातार कर रहा है. वहीं, एसडीएम सुशील कुमार ने होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के बाहर घूमने पर एक हजार का जुर्माना लगाने और क्वॉरेंटाइन से बाहर घूमने वाले लोगों की जानकारी देने वाले को 500 रुपये का इनाम दिए जाने के लिए कहा है. साथ ही क्वॉरेंटाइन से बाहर घूमने वाले के संबंध में जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखे जाने की भी बात कही है.

राजसमंद. जिले में जहां एक ओर लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं, दूसरी तरफ इस महामारी से ठीक होने वाले वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को जिले के 6 लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ जीत हासिल कर ली और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

पढ़ें: बूंदी के चार हथियारों के आगे कोरोना की एक नहीं चली...अभेद चक्रव्यूह से सुरक्षित है ये जिला

सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि अभी तक जिले में कुल सैंपल 2849 लिए गए हैं, जिनमें से 126 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें से अब तक 36 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है. वहीं, 316 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी है.

सीएमएचओ ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने मंगलवार को राजसमंद ब्लॉक के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. डिप्टी सीएमएचओ और बीसीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने उन्हें यहां आने वाले मरीजों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने दैनिक आवश्यकता के लिए निर्धारित किट के बारे में बताया. साथ ही कहा कि ये सेंटर 100 मरीजों के लिए पर्याप्त है और यहां पर 24 घंटे एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इसके बाद सीएमएचओ डॉ. जीपी बुनकर ने राजसमंद ब्लॉक के कोविड मरीजों को भर्ती करने के लिए निर्देशित किया है.

पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया हौसला, कहा- हमेशा याद रखा जाएगा कर्मवीरों का सहयोग

होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के बाहर घूमने पर लगेगा जुर्माना

राजसमंद में चिकित्सा विभाग अलग-अलग टीम बनाकर स्क्रीनिंग का काम लगातार कर रहा है. वहीं, एसडीएम सुशील कुमार ने होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के बाहर घूमने पर एक हजार का जुर्माना लगाने और क्वॉरेंटाइन से बाहर घूमने वाले लोगों की जानकारी देने वाले को 500 रुपये का इनाम दिए जाने के लिए कहा है. साथ ही क्वॉरेंटाइन से बाहर घूमने वाले के संबंध में जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखे जाने की भी बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.