राजसमंद. देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहे हैं. राजसमंद प्रशासन भी इस महामारी को रोकने के लिए काफी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है. वहीं चिकित्सा विभाग ने जिले में कोरोना को लेकर अब तक 170 लोगों की सैंपलिंग करवाई थी. जिसमें से 160 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि शुक्रवार को भेजे गए 10 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.
सीएमएचओ डॉक्टर जेपी बुनकर ने बताया कि राजसमंद के राजकीय आरके जिला चिकित्सालय और नाथद्वारा के सामान्य चिकित्सालय में कोरोना मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं. दोनों ही अस्पतालों में अब तक 168 सैंपल लिए गए हैं और 2 सैंपल उदयपुर में लिए गए थे. इस तरह से जांच के लिए अब तक कुल 170 सैंपल लिए जा चुके हैं.
उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 11,08,410 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. वहीं बाहर से आए 234 लोगों होम आइसोलेशन में रखा गया है. होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों पर निगरानी रखने के लिए प्रशासन की टीमें दिन में तीन बार इन लोगों का सर्वे कर रही है. जिला प्रशासन को इसकी रिपोर्ट हर रोज दी जाती है.