राजसमंद. फरवरी महीने में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सी.पी. जोशी की पहल और जनजाति विकास विभाग के सहयोग से जिले के खमनोर और कुम्भलगढ़ क्षेत्र के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को नाथद्वारा में निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई थी. जिसमें लगभग 700 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया था. लेकिन लाॅकडाउन से ये कक्षाएं वर्तमान में बंद है. ऐसे में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. दिनेश राय सापेला ने फेसबुक लाईव के जरिए उन प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई.
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से आर.ए.एस., व्याख्याता, कांस्टेबल, पटवारी आदि की तैयारी के लिए सुझाव दिए. साथ ही सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी क्षमता को विकसित करना और व्यवस्थित दिनचर्या के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. इस दौरान उन्हाेंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब भी दिए.
ये पढ़ें: सांसद दीयाकुमारी ने VC के जरिए राजसमंद के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से की वार्ता
इच्छाशक्ति जागृत करें
लाइव के दौरान डाॅ. सापेला ने कहा कि सर्वप्रथम अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और सार्थक परिणाम से लगाव स्थापित कर उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अथक प्रयास करें. इसके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक हैं. नियमित रूप से व्यायाम औरयोग करें, जिससे अपनी क्षमता को विकसित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि तीन चीजें सबसे महत्वपूर्ण हैं. पहली तथ्यात्मक रूप से मजबूती और प्रत्येक बिन्दुओं की समझ, दूसरा विश्लेषण विकसित करना और तीसरा अपनी समझ और ज्ञान की अभिव्यक्ति में सुधार लाकर तुलनात्मक अध्ययन में दक्ष होना.
साॅफ्टकाॅपी से ज्यादा हार्डकाॅपी का अध्ययन करें
लाइव के दौरान डाॅ. सापेला ने प्रतिभागियों से कहा कि वर्तमान में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन कक्षाएं ली जा रही हैं. तो वहीं विभिन्न एप्स के माध्यम से परीक्षाओं की तैयारी करने की सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है. लेकिन इससे बेहतर यह होगा कि उपलब्ध किताबों का अध्ययन करें और फिर अच्छी तरह समझकर उसका ऑनलाइन माध्यमों से पुन अभ्यास करें. उन्होंने कहा कि मोबाईल के द्वारा पढ़ना, मनोरंजन करना, गेम खेलना, चेट करना आदि के बारम्बार उपयोग से मानसिक थकान, सरदर्द आदि हो सकता है.
छात्रों के सवालों के दिए जवाब
फेसबुक लाइव के दौरान एक प्रतिभागी ने परीक्षाओं के आयोजन की निर्धारित समय सारिणी के संबंध में सवाल किया. जिस पर डाॅ. सापेला ने कहा कि रिक्त पदों के हिसाब से विभिन्न क्षेत्रों में भर्तियां की जाती है. इस दौरान अधिकतर सवाल आर.ए.एस. की तैयारी से संबंधित पूछे गए. जिस पर डाॅ. सापेला ने कहा कि यह परीक्षा तीन चरणों प्री, मेन्स और इन्टरव्यू के रूप में होती है. प्री और मेन्स परीक्षा की तैयारी के लिए दोनों का समेकित सिलेबस तैयार करें और फिर नियमित रूप से अध्ययन करें.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिस विषय में आप सबसे कमजोर हो, उसी विषय में महारथ हासिल करने के प्रयास करें. इसके लिए उस विषय के आरंभिक ज्ञान से अध्ययन करना शुरू करें. उन्होंने सेल्फ मोटिवेशन के बारे में भी जरूरी टिप्स दिए.