राजसमंद. छात्र संघ चुनाव 2019 की मतगणना छिटपुट विवादों के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुई. जिले के सभी 8 कॉलेजों में से सात कॉलेजों की सुबह 11 बजे मतगणना प्रारंभ हुई.
वहीं सुबह 11 बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद से श्री द्वारकाधीश कन्या महाविद्यालय के बाहर एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्रों के समर्थकों का जोश कॉलेज के बाहर देखने को मिल रहा था. मतगणना के 3 घंटे बाद रिजल्ट का परिणाम आया और चारों सीटों पर एबीवीपी के प्रत्याशियों ने परचम लहराया. लेकिन रिजल्ट आने से पूर्व इस दौरान एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ता उलझ पड़े. जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा शांत करवाया गया.
पढ़ेंः राजसमंद में मंगलवार रात से बारिश का दौर जारी, फसलों को होगा फायदा
एसआरके कॉलेज में एबीवीपी के अध्यक्ष प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने के बाद अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई विजय रही. तो वहीं 3 सीटों पर एबीवीपी के प्रत्याशी ने परचम लहराया. आमेट के महाविद्यालय में चारों सीटों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की. नाथद्वारा एसएमबी कॉलेज में भी एबीवीपी का कब्जा रहा. लेकिन नाथद्वारा कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई के पैनल ने जीत दर्ज की. देवगढ़ महाविद्यालय में भी एनएसयूआई ने बाजी मारी. वही भीम पहले ही निर्विरोध चारों सीटों पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज कर रखी थी.