राजसमंद. जिला चिकित्सालय परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस कर्मियों ने चिकित्सालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करते हुए जिला चिकित्सालय प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है.
एंबुलेंस कर्मियों ने आरके जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र पालीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हम 15 से 20 सालों से चिकित्सालय परिसर में एंबुलेंस चलाते हैं.
लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. उनके द्वारा हमारे साथ गाली-गलौज किया जा रहा है. हम सालों से सेवाएं दे रहे हैं लेकिन अचानक 2 दिनों से हमें परेशान कर परिसर से बाहर निकाल दिया गया. हमारे ऊपर कमीशन का दबाव बना रहा है.
वही इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके चिकित्सालय नरेंद्र पालीवाल ने कहा कि हमने मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन से मांग की थी. अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस का फिजिकल फिटनेस सहित एंबुलेंस में लगे ऑक्सीजन सहित विभिन्न सुविधाओं का जांच हो जिसके तहत यह कार्रवाई हुई है.
आरटीओ उनकी जांच कर रहे हैं जिसको एंबुलेंस पूरे मापदंडों पर खरा उतरेगी उसे फिर अस्पताल परिसर में अनुमति दी जाएगी. लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी का जो भी कहना हो लेकिन इस चिकित्सालय रेफर किए जा रहे मरीजों को एंबुलेंस कर्मियों के हंगामे के चलते काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.