राजसमंद. महाशिवरात्रि पर्व राजसमंद जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर राजसमंद के आमेट कस्बे में महाशिवरात्रि की विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर राजसमंद जिले के आमेट कस्बे में जिले की सबसे बड़ी शोभायात्रा निकाली गई जिसका मुख्य आकर्षण विभिन्न धार्मिक झांकियां रही. कोरोना काल के बाद ये जिले की सबसे बड़ी शोभायात्रा थी जिसमें ऊंट, घोड़े, डीजे और विभिन्न धार्मिक झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे.
वहीं, सबसे पहले नगर पालिका अमित की ओर से विशाल शोभायात्रा माई राम मंदिर से रवाना हुई जिसमें सजे धजे घोड़े, हाथी, राम दरबार, शिव दरबार विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां, पंजाबी बैंड आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र है इस शोभायात्रा को देखने के लिए शहरवासी जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया. इस दौरान शहरवासियों ने शीतल पर और अन्य अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई.
पढ़ें- राजसमंद: हर-हर महादेव के जयघोष से सराबोर हुई धर्म नगरी, मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा ने बताया कि कोरोना काल के बाद नगरपालिका आमेट की ओर से इस बार सुचारू और नए ढंग से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. पिछले करीब 1 साल से कोई प्रोग्राम नहीं होने की वजह से शोभायात्रा देखने के लिए काफी भारी संख्या में आस-पास के गांवों के ग्रामीण भी आमेट पहुंचे. इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए.