राजसमंद. प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निदेर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत नाथद्वारा पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र कुमार आंचलिया ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसके तहत पुलिस ने उपली ओडन से एक दंपति को 4 किलो 225 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.
उप अधीक्षक जितेंद्र आंचलिया ने बताया कि सर्कल में नशाखोरी पर लगाम कसने के लिए एसपी साहब के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए उपली ओडन निवासी गोपाल गुर्जर और उसकी पत्नी को 4 किलो 225 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अग्रिम अनुसंधान जारी है.
ज्ञात रहे कि दो दिन पहले ही अपने पदभार संभालने के समय उप अधीक्षक ने बताया था कि क्षेत्र में बढ़ रहे मादक पदार्थों के कारोबार पर लगाम कसना ही उनकी पहली प्रथमिकता होगी, नशाखोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई
राजसमंद जिले मे अवैध खनन पर अंकुष लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उप अधीक्षक जितेंद्र आंचलिया के सुपर विजन में मन थानाधिकारी नोपाराम भाकर के नेतृत्व मे वृत निरीक्षक पूरण सिह राजपुरोहित के साथ टीम का गठन कर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई.
टीम की ओर से नाथद्वारा थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बनास नदी के आस-पास के क्षेत्रों में दबीश देकर अवैध बजरी, क्वार्टज खनन और परिवहन करने वाले चार डम्पर और एक ट्रेलर वाहन को जब्त किया गया है. अग्रिम कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को सूचित किया गया है.
पढ़ें- दीया कुमारी ने CM गहलोत को लिखा पत्र, कहा- जयपुर खो रहा है विश्व धरोहर का स्टेटस
प्रशिक्षु उप अधीक्षक नोपाराम भाकर ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार रात को अवैध बजरी के दो डम्पर और सुबह दो डम्पर बजरी और एक ट्रेलर को अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया है और अग्रिम कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग के अधिकारियों को सूचित कर कार्रवाई जारी है.