राजसमंद. जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को भी यहां कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 229 पर पहुंच गई है. वहीं, शनिवार को यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 2 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.पी बुनकर ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2 लोगों की पुष्टि हुई है. जिनमें भीम की रहने वाली एक 5 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है. साथ ही कुछ दिव पहले मुंबई से टिक्कर आमेट आई एक 30 साल की महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली है. इन दोनों को आइसोलेशन में रखते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके अलावा शनिवार को कोरोना पॉजिटिव 2 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. जिन्हें ठीक होने पर जिला चिकित्सालय से डिस्चार्च कर दिया गया है.
8 हजार से ज्यादा सैंपल्स की हो चुकी है जांच...
जिले में कोरोना की जांच के लिए अब तक 8 हजार 77 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 229 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 7 हजार 212 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि, 636 सैंपल्स की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं, शनिवार को भी राजसमंद ब्लॉक से 5, खमनोर ब्लॉक से 23, केलवाड़ा ब्लॉक से 9, आमेट ब्लॉक से 15, देवगढ़ ब्लॉक से 9, भीम ब्लॉक से 164, रेलमगरा ब्लॉक से 33, आर.के राजकीय जिला चिकित्सालय से 6 और उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा से 3 कुल 256 लोगों के सैंपल जांच के लिए आर. एन. टी मेडिकल कॉलेज उदयपुर भिजवाए गए हैं.
पढ़ेंः पाक PM इमरान खान के लादेन को शहीद बताने पर भड़के अजमेर दरगाह दीवान
59 लोगों का कोविड केयर सेंटर में चल रहा है इलाज....
जिले के आर. के. राजकीय जिला चिकित्सालय राजसमंद में 4, कोविड केयर सेंटर देवगढ़ में 4, महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा में 1, कोविड केयर सेंटर नाथद्वारा में 4, कोविड केयर सेंटर चारभुजा में 3, ईएसआई हॉस्पीटल उदयपुर में 1, कोविड केयर सेंटर आमेट में 6, कोविड केयर सेंटर भीम में 47 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.