राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर लगातार जारी है. देश और प्रदेश में हजारों नए मामले कोरोना वायरस के सामने आ रहे हैं. वहीं राजसमंद में भी लगातार कोरोना महामारी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा बढ़कर 234 हो गया है. वहीं 11 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
जिले में कोरोना से दूसरी मौत
उदयपुर में राजसमंद के उपखंड भीम के भर्ती 77 वर्षीय मरीज का 26 जून को कोरोना की जांच हेतु सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट 27 जून को नेगेटिव आई थी, लेकिन उक्त मरीज हाइपरटेंशन, डायबिटीज और सीएडी से ग्रस्त था. जिसने 28 जून को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
पढ़ेंः RPSC ने जारी किया कैलेंडर, 8 जुलाई से साक्षात्कार और 2 अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं
मरीज की मृत्यु उदयपुर चिकित्सालय में हो गई. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने दी. जिले में अब तक 8 हजार 253 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 234 पॉजिटिव, 7 हजार 310 नेगेटिव, 709 की रिपोर्ट आनी शेष है. वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद इन सभी लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री निकाली जा रही है. चिकित्सा विभाग द्वारा स्क्रीनिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है.