राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 का दौर लगातार देश और प्रदेश में जारी है. हर दिन कोरोना आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में रविवार को आए कोरोना जांच रिपोर्ट में पांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी लोगों को चिकित्सा विभाग द्वारा कॉविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. वहीं, इन लोगों के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों को चिकित्सा विभाग द्वारा चयनित कर सैंपल लेने का कार्य किया जाएगा.
जिले में अब तक कोरोना के 1218 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति सामने आ चुके हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा जिले से लगातार सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन सैंपल की रिपोर्ट आने में समय लग रहा है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है.
पढ़ेंः जयपुरः कालवाड़ में व्यापारी से लूट, मारी गोली...वारदात CCTV में कैद
जिले में लगातार कोरोना के आंकड़े दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. कुछ लोग बिना मास्क लगाए हुए शहर में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस द्वारा खास करके वाहनों पर बिना मास्क पहने हुए वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे हैं.