ETV Bharat / state

राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, एक के बाद एक भिड़े 6 वाहन , 3 की मौत...12 घायल - राजसमंद न्यूज

राजसमंद के देलवाड़ा में गुरुवार को भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. एक ट्रेलर, एक डंपर, दो कार और दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गए. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

vehicle collision in Rajsamand, Rajsamand news
राजसमंद में भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 9:31 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 7:22 AM IST

नाथद्वारा (राजसमंद): राजसमंद में गुरुवार (16 सितंबर 2021) को हुए भीषण सड़क हादसे की वजह ओवरटेक करने की कोशिश बताया जा रहा है. इस हादसे में आमने-सामने की भिड़ंत में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसा देलवाड़ा के अनंता हॉस्पिटल के बाहर नेशनल हाइवे पर गुरुवार की रात हुआ. जब नेशनल हाइवे पर दो ट्रेलर, एक कार और दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गए.

वजह आई सामने

दरअसल, नेशनल हाइवे फोरलेन पर निर्माण कार्य के चलते एकतरफा यातायात रखा गया था. इसी दौरान ओवरटेक के प्रयास में सबसे पहले ट्रेलर सामने से एक कार से टकराया, फिर उसके साथ चल रहा ट्रेलर भी टकरा गया. इसी दौरान पीछे से आ रही एक के बाद एक, दो कारें भी अनियंत्रित हो गईं और ट्रेलर में जा घुसीं. जिसके बाद पीछे से आ रहा एक डम्पर भी टकरा गया. ये सिलसिला आगे बढ़ा तो पीछे से आ रहे दो मोटरसाइकिल चालक भी डम्पर की चपेट में आ गए. हादसे में डंपर ओर ट्रेलर के बीच फंसी कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डम्पर चालक सहित 12 लोग घायल हो गए. इनमें से 5 की स्थिति गंभीर बताई जा रहे हैं, सभी को तत्काल अनन्ता अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अनंता अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां घायलों का इलाज जारी है. तीनों शवों को भी अनंता अस्पताल की मोर्चरी में रखावया गया.

यह भी पढ़ें. जोधपुर में निगम के डंपर ने व्यक्ति को कुचला, 20 फीट तक घसीटा

काफी देर बाद आवाजाही हुई शुरू

हादसे के बाद हाइवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. एक तरफा यातायात शुरू करवाने के बावजूद हाइवे पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई, जिसकी वजह से वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि घटना स्थल तक पहुंचने में पुलिस अधिकारी और जवानों को भी काफी दिक्कत हुई. बाद में पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त गाड़ियों को साइड में कराकर यातायात को सुचारू कराया. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान डम्पर के केबिन में फंसे चालक को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका.

नाथद्वारा (राजसमंद): राजसमंद में गुरुवार (16 सितंबर 2021) को हुए भीषण सड़क हादसे की वजह ओवरटेक करने की कोशिश बताया जा रहा है. इस हादसे में आमने-सामने की भिड़ंत में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसा देलवाड़ा के अनंता हॉस्पिटल के बाहर नेशनल हाइवे पर गुरुवार की रात हुआ. जब नेशनल हाइवे पर दो ट्रेलर, एक कार और दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गए.

वजह आई सामने

दरअसल, नेशनल हाइवे फोरलेन पर निर्माण कार्य के चलते एकतरफा यातायात रखा गया था. इसी दौरान ओवरटेक के प्रयास में सबसे पहले ट्रेलर सामने से एक कार से टकराया, फिर उसके साथ चल रहा ट्रेलर भी टकरा गया. इसी दौरान पीछे से आ रही एक के बाद एक, दो कारें भी अनियंत्रित हो गईं और ट्रेलर में जा घुसीं. जिसके बाद पीछे से आ रहा एक डम्पर भी टकरा गया. ये सिलसिला आगे बढ़ा तो पीछे से आ रहे दो मोटरसाइकिल चालक भी डम्पर की चपेट में आ गए. हादसे में डंपर ओर ट्रेलर के बीच फंसी कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डम्पर चालक सहित 12 लोग घायल हो गए. इनमें से 5 की स्थिति गंभीर बताई जा रहे हैं, सभी को तत्काल अनन्ता अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अनंता अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां घायलों का इलाज जारी है. तीनों शवों को भी अनंता अस्पताल की मोर्चरी में रखावया गया.

यह भी पढ़ें. जोधपुर में निगम के डंपर ने व्यक्ति को कुचला, 20 फीट तक घसीटा

काफी देर बाद आवाजाही हुई शुरू

हादसे के बाद हाइवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. एक तरफा यातायात शुरू करवाने के बावजूद हाइवे पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई, जिसकी वजह से वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि घटना स्थल तक पहुंचने में पुलिस अधिकारी और जवानों को भी काफी दिक्कत हुई. बाद में पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त गाड़ियों को साइड में कराकर यातायात को सुचारू कराया. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान डम्पर के केबिन में फंसे चालक को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका.

Last Updated : Sep 17, 2021, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.