राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना वायरस महामारी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप सा मच गया है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 112 पहुंच गई है. वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा इन सभी इलाकों में जहां-जहां कोरोना पॉजिटिव पाए गए आए हैं, वहां-वहां स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और सीओ रामप्रताप विश्नोई के बीच हुई तीखी बहस
जिला प्रशासन ने बडारडा में एक साथ कोरोना के 7 मामले सामने आने के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों में से 21 लोगों ने कोरोना वायरस महामारी पर जीत अर्जित कर चुके हैं. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री निकालने का काम लगातार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- झुंझुनू: कोरोना के बीच मौसमी बीमारियों की दहशत, नगर परिषद कर रहा बचाव के इंतजाम
वहीं जिले में लगातार प्रवासी लोगों का आने का क्रम लगातार जारी है. जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वह घरों से बाहर आवश्यक काम हो तभी निकले. साथ ही बिना मास्क लगाए कोई व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले, जिससे कि इस महामारी से बचाव किया जा सके. वहीं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.