देवगढ़ (राजसमन्द). जिले की ग्राम पंचायत पीपलीनगर में बुधवार को 2100 मीटर पीपलाज इंटरनेशनल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आगामी सेना भर्ती रैली की तैयारी कर रहे युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सूबेदार ओंकार सिंह, भवर सिंह और विशिष्ट अतिथि के रुप में रामसिंह मनोहर सिंह भैरूसिंह रावजी, रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सुरेश भाट ने की. इसके साथ ही कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राजूसिंह रावत ने किया. वहीं मैराथन दौड़ का शुभारंभ सरपंच सुरेश भाई भाट, मोहन सिंह ओंकार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वही दौड़, लंबा चौड़ा होकर सेरीया मुंडा से होते हुए पीपली नगर होली का थाक पर सम्पन्न हुई.
इस दौरान ग्रामीणों ने युवाओं का हौसला अफजाई करने के लिए जगह-जगह पर खिलाड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा की. वहीं खिलाड़ियों के लिए भामाशाह मोहन सिंह रावली की तरफ से फल और दूध वितरित किया गया. इसके साथ ही मेजर ओंकारसिंह की तरफ से इनाम और भामाशाह माधुसिंह छपरा की ओर से लाइट माइक टेंट की व्यवस्था की गई. ओडा से लगाकर होली का थाक के बीच जगह-जगह पर ग्राम विकास समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से दौड़ रहे खिलाड़ियों के उपर विशेष तौर से निगरानी रखी गई. इस दौरान नर्सिंग स्टाफ पहलाद सिंह मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: जमीनी विवाद के चलते भाई ने सगे भाई की लाठी डंडों से पीट-पीटकर की नृशंस हत्या
टूर्नामेंट में अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, उदयपुर के साथ ही अलग-अलग जिलों से युवक युवतियां भाग लेने पहुंचे. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यशवंत सिंह पिता तुलसासिंह बीड़ा, द्वितीय महेंद्र कुमार सालवी भीम, तृतीय सोनू सिंह शकरगढ़ रहे. वहीं बालिकाओं में प्रथम स्थान जसोदा कुमारी, द्वितीय स्थान विनीता कुमारी और तृतीय स्थान विमला कुमारी रहीं. ये तीनों ही सिरोड़ी के निवासी हैं.
इस अवसर पर खिलाड़ियों को जनप्रतिनिधियों की ओर से ट्रॉफी के साथ ही नकद पुरस्कार के रूप में पारितोषिक प्रदान किया गया. इसके साथ ही टूर्नामेंट में भाग लेने वाले कई खिलाड़ियों को ग्राम पंचायत पीपली नगर के भामाशाह ने नगद राशि इनाम देकर हौसला अफजाई की. मालूम हो कि मैराथन दौड़ में छात्रा भारत से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट खेल चुकी हैं. इनके कोच टीकम सिंह पिछले कई वर्षों से ग्राम पंचायत पीपली नगर, काछबली, लाखा गुड़ा, बगड आसपास के कही ग्राम पंचायतों में जाकर युवाओं को खेल के प्रति मोटिवेशन करते आ रहे हैं. इनकी मेहनत से हाल ही में बालिकाएं नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में खेल कर आई थी.
यह भी पढ़ें: Exclusive: राकेश टिकैत की करौली में किसान सभा आज, 'यह वैचारिक क्रांति है, डंडे और बंदूक से खत्म नहीं होगी'
इस दौरान इस उपलक्ष्य में इंडियन आर्मी में अपनी सराहनीय सेवा दे चुके ओकारसिंह ने बताया कि आज के युवाओं को किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों के संपर्क में रहकर अपना भविष्य बर्बाद ना करे, बल्कि मेहनत करनी चाहिए और सफलता हासिल करनी चाहिए, क्योंकि किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व आपको कभी भी सफलता की ओर नहीं ले जाएंगे, अपितु आपके भविष्य को गर्त में धकेल लेंगे, इसलिए मेहनत करें और अपने परिवार समाज और मगरा क्षेत्र का नाम रोशन करें. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आगामी सेना भर्ती रैली से पूर्व युवाओं में जोश और जज्बे को कायम रखना है. वहीं इस आयोजन में समाजसेवी मनोहर सिंह, मोहन सिंह, दौलत सिंह, देवेंद्र सिंह छपरा महेंद्र सिंह. भैरू सिंह, रोजगार सहायक राजकमल सिह, नवल सिंह छपरा, खीम सिंह ठेकेदार छगन सिंह, समेत कई लोग मौजूद रहे.