राजसमंद. जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. गुरुवार को भी यहां कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं.
गुरुवार को पॉजिटिव मिले 17 लोगों में से 10 लोग राजसमंद ब्लॉक के रहने वाले हैं और 4 लोग देवगढ़ ते रहने वाले हैं. जबकि, खामनोर के रहने वाले 2 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. फिलहाल, सभी की स्थिति के अनुसार होम आइसोलेशन और संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही संक्रमित मिले लोगों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः Special: शिक्षा महकमे ने छात्रों के हक का अधूरा निवाला ही उन तक पहुंचाया
वहीं, जिले में 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान के तहत लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड ने शहर के विभिन्न वार्डों में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब लोगों को मास्क वितरित किए. साथ ही जो लोग लापरवाही बरत रहे थे उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में जागरूक किया.