ETV Bharat / state

हादसों का फोरलेन! राजसमंद में 37 दिन 13 सड़क हादसे और 19 लोगों की मौत

उदयपुर से राजसमंद होते हुए गोमती ब्यावर (Gomti Beawar) को जोड़ने वाले फोरलेन पर हादसे बढ़ रहे हैं. इस साल महज 37 दिन में 13 हादसे हो चुके हैं, जिसमें 19 लोग अकाल मौत का शिकार हो चुके हैं.

rajsamand news  road accident in rajasmand  गोमती ब्यावर फोरलेन पर सड़क हादसे  Road accident on  Gomti Beawar Fourlane  सड़क सुरक्षा माह  Road safety month  सड़क सुरक्षा माह 2021  राजस्थान में सड़क हादसे  Road accident in Rajasthan
सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 10:43 AM IST

राजसमंद. जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 8, एक बार फिर वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. हाईवे पर निर्माण में बरती गई लापरवाही और वाहन चालकों की मामूली गलतियां लोगों के मौत का सबब बन रही है.

बता दें कि जनवरी महीने में हुए 10 हादसों में 15 लोगों की अकाल मौत हुई. यह हाल तब है, जब राजसमंद जिला परिवहन विभाग 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह चला रहा है. अधिकांश हादसे लापरवाही या तेज रफ्तार की वजह से हुए हैं.

सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत

वहीं पुलिस का मानना है कि लोगों की मौत का एक प्रमुख कारण दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट नहीं पहनना भी रहा है. उधर, पुलिस और जिला परिवहन विभाग भले ही इन दिनों सड़क सुरक्षा माह चला रहा है, लेकिन सड़कों पर ओवरलोडिंग और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: राजसमंद: परिवहन विभाग ने रवाना किया जागरूकता रथ, सतर्कतापूर्वक वाहन चलाने के दिए निर्देश

जिला परिवहन अधिकारी का कहना है कि अधिकांश हादसों में वाहन चालकों और राहगीरों की लापरवाही सामने आती है. इनमें डिवाइडर के बीच में बात करना रॉन्ग साइड में वाहन चलाना या मोबाइल पर बात करना एक कारण है. अगर इस लापरवाही पर ध्यान दिया जाए तो हादसे रुक सकते हैं.

राजसमंद. जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 8, एक बार फिर वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. हाईवे पर निर्माण में बरती गई लापरवाही और वाहन चालकों की मामूली गलतियां लोगों के मौत का सबब बन रही है.

बता दें कि जनवरी महीने में हुए 10 हादसों में 15 लोगों की अकाल मौत हुई. यह हाल तब है, जब राजसमंद जिला परिवहन विभाग 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह चला रहा है. अधिकांश हादसे लापरवाही या तेज रफ्तार की वजह से हुए हैं.

सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत

वहीं पुलिस का मानना है कि लोगों की मौत का एक प्रमुख कारण दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट नहीं पहनना भी रहा है. उधर, पुलिस और जिला परिवहन विभाग भले ही इन दिनों सड़क सुरक्षा माह चला रहा है, लेकिन सड़कों पर ओवरलोडिंग और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: राजसमंद: परिवहन विभाग ने रवाना किया जागरूकता रथ, सतर्कतापूर्वक वाहन चलाने के दिए निर्देश

जिला परिवहन अधिकारी का कहना है कि अधिकांश हादसों में वाहन चालकों और राहगीरों की लापरवाही सामने आती है. इनमें डिवाइडर के बीच में बात करना रॉन्ग साइड में वाहन चलाना या मोबाइल पर बात करना एक कारण है. अगर इस लापरवाही पर ध्यान दिया जाए तो हादसे रुक सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.