राजसमंद. जिले में कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. मंगलवार को मिली रिपोर्ट में जिले से 10 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2019 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक 24 मरीजों की इस संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 8 और नाथद्वारा के खमनोर से एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है. इसके साथ ही पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
आगामी 11 अक्टूबर तक संपूर्ण जिले में राष्ट्रीय कर्मी मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जिले से 1 से 19 साल तक सभी बच्चों और किशोर किशोरियों को कृमिनाशक दवा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों उप स्वास्थ्य केंद्रों में खिलाई जा रही है.
अभियान के गांव स्तर पर संचालन को लेकर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने आमेट ब्लॉक से उप स्वास्थ्य केंद्र जेतपुरा का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आशा के माध्यम से गांव में 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को मोबिलाइज कर उप स्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी केंद्र तक लाने के लिए निर्देशित किया.
पढ़ें: प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने झालावाड़ में कोरोना जन जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ
वहीं, प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2121 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोविड-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,316 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 15 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. मंगलवार को एक बार फिर राजधानी जयपुर, जोधपुर, अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर और उदयपुर से सबसे अधिक संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.