राजसमंद. जिले में कोरोना का प्रकोप कम होना का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को भी यहां कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें राजसमंद में 1 और देवगढ़ में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. फिलहाल, सभी को स्थिति के अनुसार घर पर और संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
वहीं, जिले में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और पंचायत समिति राजसमंद ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के संदेश दिए. जिसमें उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
ये भी पढे़ंः इंस्पायर अवार्ड में राजसमंद देश में 22वें स्थान पर, राजस्थान में मिला 11वां स्थान
वहीं, इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दुकानों पर नशा मुक्ति के पोस्टर भी लगवाए. साथ ही पोस्टरों के माध्यम से लोगों को नशा करने से होने वाली बिमारयों के बारे में बताया.