ETV Bharat / state

खून से लथपथ मिला युवती का शव, सिर और मुंह पर वार के निशान...शिनाख्ती के प्रयास जारी - Rajasthan Hindi news

प्रतापगढ़ के गांव बाजनी में अज्ञात युवती का शव मिला है. मौके पर से साक्ष्य जुटाए गए (Youth Girl Found Dead in Pratapgarh) हैं. फिलहाल पुलिस युवती की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है.

खून से लथपथ मिला युवती का शव
खून से लथपथ मिला युवती का शव
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 7:25 PM IST

प्रतापगढ़. रठांजना थाना क्षेत्र के गांव बाजनी में शुक्रवार को अज्ञात युवती की खून से लथपथ लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी (Youth Girl Found Dead in Pratapgarh) फैल गई. सूचना मिलते ही रठांजना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर एसपी, एएसपी, डिप्टी सहित डॉग स्क्वायड की टीम और मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एमआईयू) भी पहुंचे. घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. शव की शिनाख्त के लिए फोटो और अन्य जानकारी जिले समेत निकटवर्ती एमपी के थानों में भिजवाए गए हैं.

रठांजना थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को सूचना मिली कि ग्राम बाजनी में अमृत शर्मा के (Youth Girl murdered in Pratapgarh) खेत की मेढ़ पर एक युवती की लाश पड़ी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. मामले का देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, एएसपी भागचंद मीणा, डिप्टी सहित डॉग स्क्वायड भी पहुंचे. शव के पास में कुछ सामग्री भी पड़ी हुई मिली. मृतका की उम्र करीब 20-25 साल के बीच की बताई जा रही है.

पढ़ें. Murder in Alwar: बानसूर में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या, इलाके में हड़कंप

प्रारम्भिक जानकारी में सामने आया कि युवती की हत्या गुरुवार रात को पत्थर से वार कर की गई है. मृतका की शिनाख्त के लिए फोटो और संबंधित जानकारी को जिले के थानों और निकटवर्ती पुलिस को भी भेजी गई है. शव को अभी जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. यहां घटना स्थल पर मृतका की ओर से बचाव के लिए किए गए संघर्ष के साक्ष्य मिले हैं. इसके अलावा पुलिस को कुछ सामग्री भी मिली है. इसमें एक माचिस, मृतका के चप्पल, पचास रुपए का नोट, चाबियों का गुच्छा, आरोपी का चश्मा, दस रुपए का सिक्का शामिल हैं. इसके साथ ही दो छोटे पत्थरों में खून लगे मिले हैं.

प्रतापगढ़. रठांजना थाना क्षेत्र के गांव बाजनी में शुक्रवार को अज्ञात युवती की खून से लथपथ लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी (Youth Girl Found Dead in Pratapgarh) फैल गई. सूचना मिलते ही रठांजना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर एसपी, एएसपी, डिप्टी सहित डॉग स्क्वायड की टीम और मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एमआईयू) भी पहुंचे. घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. शव की शिनाख्त के लिए फोटो और अन्य जानकारी जिले समेत निकटवर्ती एमपी के थानों में भिजवाए गए हैं.

रठांजना थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को सूचना मिली कि ग्राम बाजनी में अमृत शर्मा के (Youth Girl murdered in Pratapgarh) खेत की मेढ़ पर एक युवती की लाश पड़ी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. मामले का देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, एएसपी भागचंद मीणा, डिप्टी सहित डॉग स्क्वायड भी पहुंचे. शव के पास में कुछ सामग्री भी पड़ी हुई मिली. मृतका की उम्र करीब 20-25 साल के बीच की बताई जा रही है.

पढ़ें. Murder in Alwar: बानसूर में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या, इलाके में हड़कंप

प्रारम्भिक जानकारी में सामने आया कि युवती की हत्या गुरुवार रात को पत्थर से वार कर की गई है. मृतका की शिनाख्त के लिए फोटो और संबंधित जानकारी को जिले के थानों और निकटवर्ती पुलिस को भी भेजी गई है. शव को अभी जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. यहां घटना स्थल पर मृतका की ओर से बचाव के लिए किए गए संघर्ष के साक्ष्य मिले हैं. इसके अलावा पुलिस को कुछ सामग्री भी मिली है. इसमें एक माचिस, मृतका के चप्पल, पचास रुपए का नोट, चाबियों का गुच्छा, आरोपी का चश्मा, दस रुपए का सिक्का शामिल हैं. इसके साथ ही दो छोटे पत्थरों में खून लगे मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.