प्रतापगढ़. लद्दाख के गलवान में हुई घटना से लोगों का गुस्सा दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस कड़ी में लोगों ने अब चीनी सामान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने चीन के हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि हमारी सेनाओं के हाथ नहीं बंधे हैं. समय आने पर सेना मुंहतोड़ जवाब देगी.
भाजयुमो के अध्यक्ष जशपाल आंजना ने चीन द्वारा सीमा का उल्लंघन कर भारतीय सेना की हत्या करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए चीनी सामानों का बहिष्कार करने का आग्रह लोगों से किया है. ऐसे में शनिवार को शहर के गांधी चौराहे पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और चीन का विरोध किया गया. वहीं दूसरी ओर पार्टी की ओर से चीन राष्ट्रपति का पुतला भी जलाया गया.
पढ़ेंः SMS अस्पताल ने रचा इतिहास, प्लाज्मा थेरेपी से Corona मरीजों को ठीक करने वाला देश का दूसरा हॉस्पिटल
कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत के साथ भाजपा के जिलामहामंत्री नारायणलाल निनामा, पार्षद उत्सव जैन, मनीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. चीन के इस विरोध की वजह पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात को भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प और 20 जवानों की कुर्बानी के बाद अब देशभर में चीन में बने सामान का बहिष्कार करने की अपील की जा रही है.
एक और जहां चीन से बदला लेने की मांग है, तो दूसरी ओर पड़ोसी देश के साथ कारोबारी रिश्ते खत्म करने की भी आवाज उठ रही है. लोग चीन के खिलाफ सड़कों पर उतर आए. इस दौरान उन्होंने चीन-निर्मित इलेक्ट्रॉनिक सामान तोड़कर चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने का आह्वान किया.
पढ़ेंः अब राजस्थान में 2200 रुपए में होगी कोरोना जांच, अधिक वसूली पर होगी कार्रवाईः गहलोत
लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चीन का झंडा और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीरें जलाई. प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार से आग्रह किया कि वह सुनिश्चित करे कि गलवान घाटी में सैनिकों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी.