प्रतापगढ़. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रविवार सुबह जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के मुख्य आतिथ्य में शहर के सिनेमाघर में महिला पुलिसकर्मियों सहित शहर की महिलाओं को निशुल्क फिल्म दिखाई गई. अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित महिलाओं से जुड़ी फिल्म 'थप्पड़' को महिलाओं ने देखा.
फिल्म 'थप्पड़' एक सामाजिक संदेश पर आधारित है. इस फिल्म की पटकथा में एक महिला के बराबरी के हक और आत्म सम्मान के लिए किए गए संघर्ष को दिखाया गया है. महिला दिवस के उपलक्ष्य पर शहर की महिला और महिला पुलिसकर्मियों को अपने आत्मसम्मान को जागृत करने के लिए इस मूवी को दिखाया गया है.
पढ़ें- महिला दिवस स्पेशल: लुप्त हो रही लेदर पर खूबसूरत कशीदाकारी, कला को बचाने के लिए बेटियां सिख रही कला
सिनेमा घर पर महिलाओं ने एसपी पूजा अवाना का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया. साथ ही एसपी पूजा अवाना ने नन्ही बालिकाओं को तिलक लगाकर उनका सम्मान किया. इसके बाद एसपी ने महिला पुलिसकर्मियों और शहर की महिलाओं के साथ तापसी पन्नू की मूवी थप्पड़ को देखा. इस दौरान डीएसपी कैलाश बोरीवाल सहित बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी मौजूद रही.