प्रतापगढ़. जिले के बड़ा मजीदसरिया गांव में कृषि कार्य के दौरान एक महिला को जहरीले जीव ने काट लिया. रातभर महिला की तबियत ठीक रही. लेकिन शुक्रवार सुबह उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन अस्पताल ले जाने के बजाए से झाड़-फूंक करवाते रहे. महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन महिला को अस्पताल लेकर आए और जहां उपचार के दौरान महिला ने अपना दम तोड़ (Woman dies due to bite of poisonous creature) दिया.
जानकारी के अनुसार महिला का नाम रुकमणी पति कमलेश मीणा उम्र 60 वर्ष निवासी बड़ा मज़ेसिया थाना प्रतापगढ़ है. सुबह जब महिला की तबीयत धीरे-धीरे ज्यादा बिगड़ गई. तब परिजन करीब 1 से 2 घंटे तक आस-पास के गांव में झाड़-फूंक करवाते रहें. जब अचानक से तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो महिला को अस्पताल भर्ती करवाया गया. जहां पर कुछ समय बाद महिला ने उपचार के दौरान अपना दम तोड़ दिया. सूचना के बाद जिला अस्पताल पंहुची कोतवाली थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया. महिला के एक बेटा और पांच बेटियां हैं.
पढ़े:अलवर: खेत में चारा लेने गई महिला को जहरीले जानवर ने काटा, इलाज के दौरान मौत