प्रतापगढ़. लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से अपील के बाद अब सख्त कदम उठाने भी शुरू कर दिए गए हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिला पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से अब बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई के साथ साथ उन्हें कोविड सेंटर में भेज दिया जाएगा. जहां उनकी कोरोना जांच करवाई जाएगी. कोरोना की रिपोर्ट आने तक उन्हें कोविड सेंटर में ही रखा जाएगा.
सोमवार को डीएसपी ऋषिकेश मीणा द्वारा शहर में बनाए गए 10 चेक पोस्टों पर तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई के साथ उन्हें जिला प्रशासन की मदद से कोविड सेंटर पर भिजवाएं. जहां पर उनकी जांच करवाने के बाद रिपोर्ट नहीं आने तक उन्हें कोविड सेंटर में ही रखने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा आज से लागू, बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोग होंगे क्वॉरेंटाइन
डीएसपी मीणा ने पुलिस जवानों और स्टाफ को भी सुरक्षित रहने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी ड्यूटी तो करनी ही है, लेकिन घर पर अपना इंतजार कर रहे हैं. परिवार और बच्चों का भी ख्याल रखते हुए पूरी सुरक्षा के साथ काम करना है. पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बाद भी बेवजह घूमने वाले लोगों की संख्या में कमी नहीं आने की वजह से अब पुलिस और प्रशासन ने मिलकर यह नई रणनीति तैयार की है.
पुलिस प्रशासन की ओर से निकाला गया पैदल मार्च
जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान शहर में कर्फ्यू की पालना करवाने को लेकर शहर पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकाला गया. पुलिस ने शहर के माणक चौक गोपालगंज होते हुए प्रमुख बाजारों और गलियों में बेवजह घूमने वाले लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी. पैदल मार्च के दौरान डीएसपी ऋषिकेश मीणा और तहसीलदार सुंदर लाल कटारा के नेतृत्व में भारी पुलिस लवाजमें के साथ शहर में पैदल मार्च निकाला गया.
पैदल मार्च के साथ लोगों को घरों में रहने और कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए कहां गया. जिले में बढ़ रहे लगातार संक्रमण को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के द्वारा सख्ती दिखाई जा रही है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बाजारों में दुकाने पूर्ण रुप से बंद रखने के निर्देश जिला कलेक्टर द्वारा जारी किए हुए हैं.
डीएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि जिले में बढ़ रहे लगातार कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपने और अपने परिवार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कुछ दिनों तक जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते अपने घरों में ही रहें. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि बेवजह कोई घरों से बाहर घूमते हुए नजर आता है, तो उनके खिलाफ पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई भी की जाएगी.