ETV Bharat / state

सड़क पर अज्ञात लोगों ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चिपकाए पोस्टर, जानकारी पर पहुंची पुलिस ने हटाए

प्रतापगढ़ शहर के अमन नगर के बाहर रविवार को वॉटर वर्क्स रोड के मुख्य मार्ग पर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अज्ञात लोगों ने सड़क पर उनकी फोटो चिपका (Unknown people pasted posters of Nupur Sharma) दी. सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को मामले की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से पोस्टर हटवाए.

Unknown people pasted posters of Nupur Sharma
लोगों ने चिपकाए नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के पोस्टर
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 9:20 PM IST

प्रतापगढ़. शहर के अमन नगर के बाहर रविवार को दिन दहाड़े वॉटर वर्क्स रोड के मुख्य मार्ग पर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर उनके फोटो सहित अज्ञात लोगों ने सड़क पर ही पोस्टर चिपका (Unknown people pasted posters of Nupur Sharma) दिए. शाम को 5:00 बजे सोशल मीडिया पर लोगों ने फोटो और वीडियो डालने शुरू किए तो पुलिस हरकत में आई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यहां से गुजर रहे लोगों की मदद से पोस्ट हटवाए गए. हालांकि इस दौरान किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया.

पुलिस ने आसपास लोगों से जानकारी ली लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि यह पोस्टर किसने चिपकाए. इन पोस्टर में नूपुर शर्मा का फोटो था और इसमें उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई थी. यह पोस्टर करीब 100 मीटर की लंबाई में पूरी रोड पर चिपकाए हुए थे. लोग इसे रौंदकर आगे जा रहे थे. इस दौरान कुछ लोग गाड़ियों से उतरे और यह पोस्टर हटाने का काम किया. इस दौरान पुलिस भी मौके पर आई. कोतवाली थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टर किसने चिपकाए इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. बदमाशी करने वाले की तलाश की जा रही है.

पढ़े:नूपुर शर्मा सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर, सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने का आरोप

यह है विवाद की वजह: गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद साहब के ऊपर विवादित बयान के बाद से कई जगहों पर पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा का विरोध किया जा रहा है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई राज्यों में एक साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कई जगह हिंसक घटनाएं भी हुई.

प्रतापगढ़. शहर के अमन नगर के बाहर रविवार को दिन दहाड़े वॉटर वर्क्स रोड के मुख्य मार्ग पर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर उनके फोटो सहित अज्ञात लोगों ने सड़क पर ही पोस्टर चिपका (Unknown people pasted posters of Nupur Sharma) दिए. शाम को 5:00 बजे सोशल मीडिया पर लोगों ने फोटो और वीडियो डालने शुरू किए तो पुलिस हरकत में आई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यहां से गुजर रहे लोगों की मदद से पोस्ट हटवाए गए. हालांकि इस दौरान किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया.

पुलिस ने आसपास लोगों से जानकारी ली लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि यह पोस्टर किसने चिपकाए. इन पोस्टर में नूपुर शर्मा का फोटो था और इसमें उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई थी. यह पोस्टर करीब 100 मीटर की लंबाई में पूरी रोड पर चिपकाए हुए थे. लोग इसे रौंदकर आगे जा रहे थे. इस दौरान कुछ लोग गाड़ियों से उतरे और यह पोस्टर हटाने का काम किया. इस दौरान पुलिस भी मौके पर आई. कोतवाली थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टर किसने चिपकाए इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. बदमाशी करने वाले की तलाश की जा रही है.

पढ़े:नूपुर शर्मा सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर, सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने का आरोप

यह है विवाद की वजह: गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद साहब के ऊपर विवादित बयान के बाद से कई जगहों पर पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा का विरोध किया जा रहा है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई राज्यों में एक साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कई जगह हिंसक घटनाएं भी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.