प्रतापगढ़. जिले की अरनोद थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाइक से अवैध डोडा चूरा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बाइक को जब्त कर लिया गया है. वहीं, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की ओर से मंगलवार शाम को नागदेड़ा रोड स्थित स्कूल के आगे नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान मार्ग से आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. तभी वहां एक मोटरसाइकिल दिखाई दी. चालक ने पुलिस को देखा वो बाइक की लाइट को बंद कर वापस भागने की कोशिश करने लगा. इस पर पुलिस ने पीछा करके आरोपियों को पकड़ लिया.
पुलिस की ओर से बताया गया कि बाइक पर दो लोग सवार थे. जिसमें एक चालक और दूसरा उसका सहयोगी था, जो पीछे बैठा था. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और तलाशी लेने पर उनके पास से एक प्लास्टिक का बैग बरामद हुआ, जिसमें 23 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा चूरा था. दोनों की आरोपियों की शिनाख्त दिनेश पुत्र रामलाल गायरी निवासी बेड़मा थाना अरनोद और समरथ उर्फ बकरा पुत्र पूनमचन्द्र मालवीय निवासी इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी अरनोद के रूप में हुई है. जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - Chittorgarh Police Action : कंटेनर में भरा 40 लाख रुपए की कीमत का डोडा चूरा पकड़ा
वहीं, बताया गया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरेापी दिनेश गायरी के खिलाफ पूर्व में भी अवैध अफीम डोडा चूरा की तस्करी को लेकर उदयपुर के कोटड़ा थाना और सिरोही के सदर थाने में प्रकरण दर्ज है और वो फरार चल रहा था.