प्रतापगढ़. जिले के एनएच 113 पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर से एक ट्रोला पलट कर खाई में जा गिरा. गनीमत रही की ट्रोला चालक बाल-बाल बच गया. बता दें कि नेशनल हाइवे 113 पर वन विभाग के 11 किलोमीटर के मार्ग पर सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं.
वहीं सोमवार को भी इसी मार्ग पर दो ट्रोले के बीच आपस में भिड़ंत हो गई थी. इसके बाद दोनों ट्रोले में आग लगने से वह जलकर राख हो गया था. ऐसे में लगातार हो रहे हादसों के बाद भी एनएच के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. ट्रोला पलटने की घटना के बाद करीब 2 घंटे तक नेशनल हाइवे जाम रहा.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: भीलवाड़ा का एकमात्र क्षय रोग निवारण अस्पताल खुद 'बीमार'
सूचना मिलने पर धमोतर थानाधिकारी रतनलाल मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाया. वाहन चालकों का कहना है कि पूरा टोल वसूलने के बाद भी रोड का निर्माण अधूरा है. रोड पूरा नहीं होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. गाड़ियों में भी नुकसान हो रहा है. गाड़ियों को घाट सेक्शन में चढ़ाने के लिए ट्रैक्टर का उपयोग करना पड़ता है और ट्रैक्टर को पैसा देकर गाड़ियों को चढ़ाया जाता है. जिससे हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है.