ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः नेशनल हाइवे 113 पर खाई में जा गिरा ट्रोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

प्रतापगढ़ में मंगलवार को एनएच 113 पर एक बार फिर एक सड़क हादसा हुआ. जहां एक ट्रोला पलट कर खाई में जा गिरा. वहीं इस हादसे में ट्रोला चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. बता दें कि हाइवे पर सड़क का निर्माण नहीं होने से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं.

प्रतापगढ़ में सड़क हादसा, Road accident in Pratapgarh
NH 113 पर खाई में जा गिरा ट्रोला
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 9:43 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के एनएच 113 पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर से एक ट्रोला पलट कर खाई में जा गिरा. गनीमत रही की ट्रोला चालक बाल-बाल बच गया. बता दें कि नेशनल हाइवे 113 पर वन विभाग के 11 किलोमीटर के मार्ग पर सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं.

NH 113 पर खाई में जा गिरा ट्रोला

वहीं सोमवार को भी इसी मार्ग पर दो ट्रोले के बीच आपस में भिड़ंत हो गई थी. इसके बाद दोनों ट्रोले में आग लगने से वह जलकर राख हो गया था. ऐसे में लगातार हो रहे हादसों के बाद भी एनएच के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. ट्रोला पलटने की घटना के बाद करीब 2 घंटे तक नेशनल हाइवे जाम रहा.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: भीलवाड़ा का एकमात्र क्षय रोग निवारण अस्पताल खुद 'बीमार'

सूचना मिलने पर धमोतर थानाधिकारी रतनलाल मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाया. वाहन चालकों का कहना है कि पूरा टोल वसूलने के बाद भी रोड का निर्माण अधूरा है. रोड पूरा नहीं होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. गाड़ियों में भी नुकसान हो रहा है. गाड़ियों को घाट सेक्शन में चढ़ाने के लिए ट्रैक्टर का उपयोग करना पड़ता है और ट्रैक्टर को पैसा देकर गाड़ियों को चढ़ाया जाता है. जिससे हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है.

प्रतापगढ़. जिले के एनएच 113 पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर से एक ट्रोला पलट कर खाई में जा गिरा. गनीमत रही की ट्रोला चालक बाल-बाल बच गया. बता दें कि नेशनल हाइवे 113 पर वन विभाग के 11 किलोमीटर के मार्ग पर सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं.

NH 113 पर खाई में जा गिरा ट्रोला

वहीं सोमवार को भी इसी मार्ग पर दो ट्रोले के बीच आपस में भिड़ंत हो गई थी. इसके बाद दोनों ट्रोले में आग लगने से वह जलकर राख हो गया था. ऐसे में लगातार हो रहे हादसों के बाद भी एनएच के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. ट्रोला पलटने की घटना के बाद करीब 2 घंटे तक नेशनल हाइवे जाम रहा.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: भीलवाड़ा का एकमात्र क्षय रोग निवारण अस्पताल खुद 'बीमार'

सूचना मिलने पर धमोतर थानाधिकारी रतनलाल मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाया. वाहन चालकों का कहना है कि पूरा टोल वसूलने के बाद भी रोड का निर्माण अधूरा है. रोड पूरा नहीं होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. गाड़ियों में भी नुकसान हो रहा है. गाड़ियों को घाट सेक्शन में चढ़ाने के लिए ट्रैक्टर का उपयोग करना पड़ता है और ट्रैक्टर को पैसा देकर गाड़ियों को चढ़ाया जाता है. जिससे हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.