प्रतापगढ़. शहर के व्यापारियों ने वर्तमान में जारी प्रशासन की गाइडलाइन से असहमति जताते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय पर विधायक रामलाल मीणा और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेंद्र कुमार चंडालिया से मुलाकात की. व्यापारियों ने इनके सामने अपनी मांगों और सुझाव को रखा. व्यापारियों ने विधायक से बाजारों को सुबह 7 से शाम को 7 बजे तक खोलने की मांग की है
ये पढ़ें: प्रतापगढ़: आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक्स का कारोबार ठप, करोड़ों का नुकसान
बता दें कि शहर में जिला प्रशासन की ओर से दो सत्रों में दुकान खोलने की अनुमति दी गई है. इस नियम पर व्यापारियों ने जिला प्रशासन पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं. व्यापारियों ने विधायक से एक समान दुकान खोलने और पुलिस की बर्बरता पूर्वक लठ्ठ बरसाने पर अंकुश लगाने की भी मांग की है. व्यापारियों का कहना है कि जिला प्रशासन, केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार नहीं चलकर अपने नए ही नियम शहर में चला रही है.
ये पढ़ें: जयपुर के खाचरियावास में बुर्जग मिली महिला कोरोना पॉजिटिव
व्यापारियों ने प्रशासन के मनमानी रवैया पर असंतुष्टि जताते हुए पूरे शहर के बाजारों को बंद रखने की चेतावनी दी है. जिस पर विधायक रामलाल मीणा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया. साथ ही जल्द ही उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और समाधान करवाने की बात कही है. विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया कि इस संदर्भ में विधायक रामलाल मीणा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर व्यापारियों के सुझाव को सम्मिलित करते हुए राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बाजार खोलने के लिए अनुमति मांगी है.