प्रतापगढ़. जिले में गुरुवार को दिनदहाड़े एक व्यापारी का 4 लाख रुपयों से भरा बैग बदमाश लेकर फरार हो गए. व्यापारी ने यह रुपए ICICI बैंक से निकलवाए थे. जिसके बाद बैंक के बाहर ही बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
जिसके बाद पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं. एएसपी अशोक मीणा ने बताया कि शहर के कृषि मंडी व्यापारी राजेश जैन किसानों को भुगतान करने के लिए बैंक से 4 लाख रुपए निकलवाकर बैंक की पार्किंग में पहुंचा और रुपयों से भरा बैग गाड़ी पर लटकाकर मोबाइल पर बात करने लगा. इसी दौरान बदमाशों ने मौका देखकर उनका रुपयों से भरा बैग उड़ा दिया.
पढ़ेंः भरतपुर: बयाना में पुलिस पर पथराव, गाड़ी में छुपकर बचाई जान
व्यापारी को जब तक भनक लगती तब तक बदमाश अशोक की आंखों से ओझल हो चुके थे. उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी से घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस बैंक और आसपास के लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी हुई है. बता दें कि पहले भी इस बैंक के बाहर इसी तरह की एक वारदात हो चुकी है. जिसमें एक महिला के बैग से एक लाख रुपए गायब हुए थे.