ETV Bharat / state

घर में फंदे से लटका मिला सिपाही का शव, पुलिस लाइन में था तैनात

प्रतापगढ़ में शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया. जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद परिजनों ने सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

प्रतापगढ़ में आत्महत्या का मामला, Soldier commits suicide in Pratapgarh
प्रतापगढ़ में सिपाही का शव फंदे से लटका हुआ मिला
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 8:04 PM IST

प्रतापगढ़. जिला मुख्यालय के रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही का शव शुक्रवार को उसके घर में फंदे से लटका हुआ मिला. परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर शहर कोतवाली से प्रशिक्षु डीएसपी पीयूष कविया मौके पर पंहुचे और सिपाही के शव को मोर्चरी में रखवाया गया. प्रथम दृष्टिया सिपाही के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है.

जांच अधिकारी जवाहरलाल ने बताया कि पुलिस लाइन की एटीएम शाखा में तैनात विनोद मीणा के पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी कि आज सुबह से उसका पड़ोसी विनोद अपने कमरे से बाहर नहीं निकला है. इस पर पुलिस मौके पर पंहुची तो सिपाही का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला.

पढ़ें- प्रतापगढ़: नए साल की रौनक पर कर्फ्यू का असर...बाजारों-होटलों में रहा सन्नाटा

सिपाही विनोद के पिता शंकरलाल ने रिपोर्ट दे कर बताया कि विनोद शहर की इंदिरा कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है. शुक्रवार की सुबह उसका शव फंदे से लटका होने की सूचना मिली. जिस पर वो परिजनों के साथ अपने गांव से प्रतापगढ़ पंहुचे और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. परिजनों के पंहुचने के बाद पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. बता दें कि हादसे के समय मृतक की पत्नी भी आवास पर मौजूद थी.

प्रतापगढ़. जिला मुख्यालय के रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही का शव शुक्रवार को उसके घर में फंदे से लटका हुआ मिला. परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर शहर कोतवाली से प्रशिक्षु डीएसपी पीयूष कविया मौके पर पंहुचे और सिपाही के शव को मोर्चरी में रखवाया गया. प्रथम दृष्टिया सिपाही के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है.

जांच अधिकारी जवाहरलाल ने बताया कि पुलिस लाइन की एटीएम शाखा में तैनात विनोद मीणा के पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी कि आज सुबह से उसका पड़ोसी विनोद अपने कमरे से बाहर नहीं निकला है. इस पर पुलिस मौके पर पंहुची तो सिपाही का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला.

पढ़ें- प्रतापगढ़: नए साल की रौनक पर कर्फ्यू का असर...बाजारों-होटलों में रहा सन्नाटा

सिपाही विनोद के पिता शंकरलाल ने रिपोर्ट दे कर बताया कि विनोद शहर की इंदिरा कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है. शुक्रवार की सुबह उसका शव फंदे से लटका होने की सूचना मिली. जिस पर वो परिजनों के साथ अपने गांव से प्रतापगढ़ पंहुचे और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. परिजनों के पंहुचने के बाद पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. बता दें कि हादसे के समय मृतक की पत्नी भी आवास पर मौजूद थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.