प्रतापगढ़. जिला मुख्यालय के रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही का शव शुक्रवार को उसके घर में फंदे से लटका हुआ मिला. परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर शहर कोतवाली से प्रशिक्षु डीएसपी पीयूष कविया मौके पर पंहुचे और सिपाही के शव को मोर्चरी में रखवाया गया. प्रथम दृष्टिया सिपाही के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है.
जांच अधिकारी जवाहरलाल ने बताया कि पुलिस लाइन की एटीएम शाखा में तैनात विनोद मीणा के पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी कि आज सुबह से उसका पड़ोसी विनोद अपने कमरे से बाहर नहीं निकला है. इस पर पुलिस मौके पर पंहुची तो सिपाही का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला.
पढ़ें- प्रतापगढ़: नए साल की रौनक पर कर्फ्यू का असर...बाजारों-होटलों में रहा सन्नाटा
सिपाही विनोद के पिता शंकरलाल ने रिपोर्ट दे कर बताया कि विनोद शहर की इंदिरा कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है. शुक्रवार की सुबह उसका शव फंदे से लटका होने की सूचना मिली. जिस पर वो परिजनों के साथ अपने गांव से प्रतापगढ़ पंहुचे और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. परिजनों के पंहुचने के बाद पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. बता दें कि हादसे के समय मृतक की पत्नी भी आवास पर मौजूद थी.