प्रतापगढ़. सात लाख रुपए की अफीम के साथ कोतवाली थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्कर को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि यह अफीम वह कहां से लाता था और कहां-कहां बेचता था.
कोतवाली थाने के निरीक्षक बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि प्रतापगढ़ में एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सहायक निरीक्षक रतन लाल जटिया के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 113 पर आईटीआई के सामने एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. राजेंद्र नगर वाले कच्चे रास्ते पर खड़े इस तस्कर ने पुलिस गश्ती दल को देखकर भागने का प्रयास किया था, जिसे पीछाकर पकड़ा गया और इसके कब्जे से डेढ़ किलो अफीम जब्त की गई थी.
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ः अवैध हथियारों के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आरोपी चरी गांव निवासी आशुराम मीणा को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने तस्कर को अदालत में पेश किया. जहां से उसे अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह यह अफीम कहां से लाया था और किस को सप्लाई करने जा रहा था.