प्रतापगढ़. जिले में महाशिवरात्रि के दिन से शुरू होने वाले चार दिवसीय मेले को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. मेले में दुकानें भी लगभग सज चुकी है. नगर परिषद की ओर से लगने वाले इस मेले में इस बार सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है.
पुलिस प्रशासन की और से सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए हैं. मेले को लेकर प्रांगण में जगह-जगह पहली बार सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. इसके साथ ही इंदिरा कॉलोनी स्थित पुलिस चौकी में इसके लिए अलग से कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां पुलिस के जवान लगातार मेले पर निगरानी बनाए रखेंगे. इसके साथ ही मेले में सुरक्षा व्यवस्था के भी माकूल प्रबंध किए गए हैं. डीएसपी बेनी प्रसाद ने बताया कि मेले कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलेभर के पुलिस जाप्ते को मेले की सुरक्षा में लगाया गया है.
पढे़ं: Special : राजधानी पुलिस का पेट्रोलिंग पर फोकस, चप्पे-चप्पे पर कितनी 'नजर'... जानिए
चार दिवसीय मेले में इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता, हरियाणवी डांसर सपना चोधरी के साथ भाभीजी घर पर है सीरियल की कलाकार अंगूरी भाभी शिवरात्रि मेले में अपनी प्रस्तुति देगी. चार दिवसीय मेले की शुरुआत शिवरात्रि के दिन निकलने वाली शोभायात्रा के बाद शाम को राजराजेश्वरी मंदिर के संत भगतानंद और केशवराव मंदिर के पुजारी श्रीहरि शुक्ल द्वारा मेले का शुभारंभ किया जाएगा.