प्रतापगढ़. शहर में कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने और उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद की ओर से लगातार शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. इसी के तहत आज शहर के सूरजपोल चौराहे पर व्यापारियों प्रतिष्ठानों और सड़कों को से सैनिटाइजर किया गया.
नगर परिषद रमेशचंद्र परिहार ने बताया कि आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने पिछले डेढ़ महीने से शहर के विभिन्न इलाकों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. शहर की तंग गलियों हो या बाजार सभी जगह परिषद की ओर से सोडियम हाइपोक्लोराइट युक्त सैनिटाइजर का छिड़काव कर कोरोना वायरस के प्रभाव से आमजन को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं.
ये पढ़ेंः खबर का असर: ब्यावर रोड स्थित 3 दिन से बंद सब्जी मंडी खुली
परिहार ने बताया कि सैनिटाइजर का छिड़काव करने का यह क्रम अनवरत जारी है. खासतौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में छिड़काव का खास ध्यान रखा जा रहा है. सरकारी कार्यालयों में भी इसका छिड़काव कर नगर परिषद कर्मी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और मुंह पर मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं.