प्रतापगढ़. कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) जरूरतमंद और असहाय लोगों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने वाले स्वयं सेवकों की लंबी फौज के सहारे पूरे जिले में सेवा कार्य किए जा रहे हैं. समाज के सहयोग से चल रहे इन सेवा कार्यों में भोजन पैकेट, राशन किट, सैनिटाइजर, साबुन, मास्क, चप्पल आदि कई तरह की सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह जिला कार्यवाह प्रहलाद सिंह ने बताया कि कोरोना की इस जंग में जिले के स्वयं सेवक पूरी तरह प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों की भी पूरी पालना कर रहे हैं. संकट के इस दौर में जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे, जरूरतमंदों तक हर वह सामग्री पहुंचे जिनकी उन्हें आवश्यकता है. इसके लिए निःस्वार्थ भाव से संघ के स्वयं सेवक पिछले 15 दिनों से जुटे हुए हैं. पूरे जिले में जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाना हो, उन्हें चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करवाना हो, उन्हें एक से दूसरे स्थान पर पहुंचाना हो किसी भी कार्य में स्वयं सेवक पीछे नहीं है.
ये पढ़ेंः पूर्व मंत्री ने जताई कोरोना संक्रमण को योजनाबद्ध तरीके से फैलाए जाने की आशंका
80 हजार से ज्यादा भोजन पैकेट बांटे
प्रहलाद सिंह ने बताया कि पूरे जिले में अब तक संघ के स्वयं सेवकों की ओर से 80 हजार से ज्यादा भोजन पैकेट वितरित किए जा चुके हैं. लगभग 1000 परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया है. जनजाति क्षेत्र में संचालित इस सेवा कार्य के तहत सुदूर ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर स्वयं सेवक सैनिटाइजर और मास्क का भी वितरण कर रहे हैं. जनजातीय इलाकों में कोरोना वायरस को लेकर लोगों को इस संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है.
संघ की ओर से संचालित यह सभी सेवा कार्य समाज के सहयोग से किया जा रहै है. शहर ही नहीं ग्रामीण इलाकों के भामाशाह भी इन कार्यों में अपना सहयोग दे रहे हैं. इस काम में विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, विद्यार्थी परिषद, सेवा भारती, विद्या भारती, बजरंग दल आदि संगठनों के कार्यकर्ता दिन रात जुटे हुए हैं.
ये पढ़ेंः Exclusive: ETV Bharat पर मंत्री भंवरलाल मेघवाल, कहा- किसी को कैसी भी नहीं होगी परेशानी
पशु पक्षियों का भी रख रहें ध्यान
सेवा भावना के साथ किए जा रहे हैं इन कार्यों में संगठन ने मूक पशु पक्षियों की भी चिंता की है इनके चारों और दाने पानी की व्यवस्था के लिए भी अलग से प्रयास किए गए हैं. गौ माता को हरा चारा खिलाने का काम हो या पक्षियों के लिए चुग्गे की व्यवस्था, मछलियों के लिए आटे की व्यवस्था की जा रही है. पशु-पक्षी भी भूखा नहीं रहे यह प्रयास किया जा रहा है. अभी तक गोवंश के लिए 30 हजार पूरे चारा, पक्षियों के लिए 16 क्विंटल चुग्गा, मछलियों के लिए 10 क्विंटल आटा वितरित किया जा चुका है. लोगों की सहयोग भावना देखते हुए यह मात्रा दिनों दिन बढ़ती जा रही है.
प्रहलाद सिंह ने बताया कि शहर की कई बस्तियों, ग्रामीण इलाकों में जहां पर सेवा कार्य के दौरान कई बच्चे ऐसे देखे गए जो नंगे पैर पर थे. ऐसे बच्चों को भी चिन्हित कर दो हजार चप्पलों का वितरण किया गया. जिला मुख्यालय स्थित संघ कार्यालय से रोजाना 4000 भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. जिसकी संख्या भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. यहां सुबह 5:00 बजे से ही संघ के स्वयंसेवक तैयारियों में जुट जाते हैं. संघ की ओर से चलाए जा रहे इन सेवा कार्यों का प्रशासन, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राजनीतिक दल, बोहरा समुदाय भी सहयोग कर रहै है. संघ संकट की इस घड़ी में प्राणी मात्र की रक्षा के लिए संकल्पित हैं.