प्रतापगढ़. जिला चिकित्सालय में एक महिला के प्रसव और उसकी सोनोग्राफी रिपोर्ट का गड़बड़झाला सामने आया है. महिला की सोनोग्राफी रिपोर्ट में जुड़वा बच्चों की बात कही गई थी. लेकिन जब महिला के प्रसव हुआ तो महिला ने एक ही बच्चे को जन्म दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टरों की एक कमेटी गठित की है. कमेटी 3 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. बताया जा रहा है कि सोनोग्राफी रिपोर्ट देने वाले और प्रसव करवाने वाले डॉक्टर पति-पत्नी हैं.
पढे़ं: साजिश या कुछ और...सीमा पार से आए कबूतर को BSF जवानों ने पकड़ा, पैरों में लगे हैं टैग
दरअसल प्रतापगढ़ के अरनोद रोड निवासी महेश टांक की पत्नी संगीता टांक का जिला चिकित्सालय में 9 फरवरी को स्त्री रोग विशेषज्ञ ने प्रसव करवाया था. प्रसव से पहले महेश टांक को डॉक्टर ने जुड़वा बच्चों की बात बताई थी. लेकिन प्रसव के बाद केवल एक बच्चा हुआ. महिला के पति ने बताया कि बीती 22 जनवरी को ही जिला चिकित्सालय में प्रसव करवाने वाली महिला डॉक्टर के पति ने जो सोनोग्राफी रिपोर्ट दी थी उसमें बताया था कि महिला के गर्भ में जुड़वा बच्चे पल रहे हैं.
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी दायमा ने मामले में संज्ञान लेते हुए डॉक्टरों की एक कमेटी गठित की है. यह कमेटी मामले की जांच करके 3 दिन में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. डॉ. दायमा ने कहा कि मामले में लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि सोनोग्राफी रिपोर्ट में गड़बड़ है या मामला कुछ और ही है.