ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तस्कर की 8 करोड़ की संपत्ति को किया फ्रीज

प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर की 8 करोड़ की संपत्ति फ्रीज करवाई है. पुलिस अब तक 6 अलग-अलग मामलों में करीब 27 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को फ्रिज करवा चुकी है.

प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2023, 3:35 PM IST

प्रतापगढ़. पुलिस मुख्यालय की ओर से ड्रग और भू माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर की संपत्ति फ्रीज करवाने में सफलता हासिल की है. फ्रिज करवाई गई संपत्ति की बाजार में कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से ड्रग और भूमाफिया के खिलाफ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत तस्कर की संपत्ति को फ्रीज करवाने के समस्त दस्तावेज संबंधित कंपीटेंट अथॉरिटी को भिजवाए. उन्होंने बताया कि धमोतर थाने पर 33 क्विंटल अवैध डोडा चूरा परिवहन करने के मामले में एक आरोपी सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में सामने आया कि इस अवैध डोडा चूरा को गोटारसी निवासी मुजीब उर्फ मुजीबउद्दीन ने भरवाया है. इस पर पुलिस ने 18 नवंबर को मुजीब को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें. मेवात में चला पुलिस का सर्च ऑपरेशन, छह गौ तस्कर दबोचे

इस मामले में हतुनिया थाना अधिकारी ने जांच करते हुए मुजीब की ओर से मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित की गई संपत्तियों को चिह्नित किया तो आरोपी की मंदसौर रोड पर आलीशान होटल का निर्माण करवाना सामने आया. इस पर थाना अधिकारी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत संपत्ति को फ्रीज करवाने के लिए प्रस्ताव सक्षम प्राधिकारी और एडमिनिस्ट्रेटर भारत सरकार को अनुमोदन के लिए पेश किया, जो अथॉरिटी की ओर से स्वीकार किया गया. एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से मादक पदार्थ तस्करों और उनको आश्रय देने वाले अपराधियों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस अब तक 6 अलग-अलग मामलों में करीब 27 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को फ्रिज करवा चुकी है.

प्रतापगढ़. पुलिस मुख्यालय की ओर से ड्रग और भू माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर की संपत्ति फ्रीज करवाने में सफलता हासिल की है. फ्रिज करवाई गई संपत्ति की बाजार में कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से ड्रग और भूमाफिया के खिलाफ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत तस्कर की संपत्ति को फ्रीज करवाने के समस्त दस्तावेज संबंधित कंपीटेंट अथॉरिटी को भिजवाए. उन्होंने बताया कि धमोतर थाने पर 33 क्विंटल अवैध डोडा चूरा परिवहन करने के मामले में एक आरोपी सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में सामने आया कि इस अवैध डोडा चूरा को गोटारसी निवासी मुजीब उर्फ मुजीबउद्दीन ने भरवाया है. इस पर पुलिस ने 18 नवंबर को मुजीब को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें. मेवात में चला पुलिस का सर्च ऑपरेशन, छह गौ तस्कर दबोचे

इस मामले में हतुनिया थाना अधिकारी ने जांच करते हुए मुजीब की ओर से मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित की गई संपत्तियों को चिह्नित किया तो आरोपी की मंदसौर रोड पर आलीशान होटल का निर्माण करवाना सामने आया. इस पर थाना अधिकारी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत संपत्ति को फ्रीज करवाने के लिए प्रस्ताव सक्षम प्राधिकारी और एडमिनिस्ट्रेटर भारत सरकार को अनुमोदन के लिए पेश किया, जो अथॉरिटी की ओर से स्वीकार किया गया. एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से मादक पदार्थ तस्करों और उनको आश्रय देने वाले अपराधियों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस अब तक 6 अलग-अलग मामलों में करीब 27 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को फ्रिज करवा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.