प्रतापगढ़. देश और प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में सरकार और प्रशासन की तरफ से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने प्रशासन को दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों पर कड़ी नजर रखने के मकसद से सात दिन तक यातायात पर नियंत्रित रखने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद जिले की मध्य प्रदेश से लगती सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है.
![Pratapgarh News, Rajasthan News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-05-ptg-border-per-badi-pabandi-av-rj10029_10062020175111_1006f_02353_1028.jpg)
सात दिन तक यातायात रहेगा नियंत्रित...
ऐसे में अब प्रतापगढ़-मंदसौर हाईवे पर स्थित राजपुरिया नाके पर पुलिस ने बुधवार दोपहर बाद बैरिकडिंग लगा दी और प्रत्येक वाहन को रोककर पूछताछ के बाद ही आगे जाने दिया. शाम होते-होते इसमें और सख्ती हो गई. अब केवल सब्जी, खाद्य सामग्री और दवाओं जैसे जरूरी सामान वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. शेष वाहनों को वापस लौटया जा रहा है.
![Pratapgarh News, Rajasthan News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-05-ptg-border-per-badi-pabandi-av-rj10029_10062020175111_1006f_02353_651.jpg)
पढ़ेंः बड़ी खबरः राजस्थान में Corona के 123 नए मामले, 7 दिन के लिए सभी सीमाएं सील
इस सीमा पर दिनभर में करीब 15 सौ वाहनों की आवाजाही रहती है. राज्य सरकार का आदेश यहां दोपहर बाद पंहुचा. इसके बाद राजपुरिया चैकपोस्ट पर तैनात पुलिस जाब्ता अलर्ट मोड पर आ गया. चेकपोस्ट पर बैरिकेडिंग लगाकर अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक लिया गया. साथ ही वाहन चालकों से पूछताछ और वाहनों के दस्तावेजों की जांच भी की गई. जिससे चैकपोस्ट पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि फिलहाल आगामी सात दिनों तक ऐसे ही वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी.