ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में टेप चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार - pratapgarh news

धरियावाद थाना में बीते 15 अगस्त की रात को खुता बाजार में कार के अंदर लगी टेप को कॉच तोड़कर चोरी का मामला सामने आया है. प्रार्थी लालचंद पिता रूपचंद पंचाल ने इस घटना की रिपोर्ट धरियावाद थाने में लिखवाई थी.

धरियावाद प्रतापगढ़ न्यूज, प्रतापगढ़ न्यूज, dhariyawad news, pratapgarh news
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 9:07 AM IST

धरियावाद (प्रतापगढ़). थाना में बीते 15 अगस्त की रात को खुता बाजार में कार के अंदर लगी टेप को कॉच तोड़कर चोरी का मामला सामने आया है. जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता और पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार कुमावत ने निर्देश दिया था. इसके तहत सीआई डूंगर सिंह चुंडावत ने मामले में गहनता से जांच किया. इसके बाद आरोपियों की पहचान देवीलाल पिता पदमा मीणा उम्र (25) निवासी साजनोत और कपिल कुमार पिता मंगला उम्र (25) निवासी साजनोत के रूप में की गई.

टेप चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इन आरोपियों को फला मानपुर थाना जलारा जिला उदयपुर से सीसीटीवी फुटेज और विशेष मुखबिर की मदद से लसाडिया चौराया से मय बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया. इस मामले में एएसआई कंवरलाल चंदेल, हेड कॉन्स्टेबल शंकरलाल, कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र कुमार, मोहनपाल, विक्रम, जितेंद्र सहित मय जाब्ते ने मामले का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया. साथ ही आमजन को राहत प्रदान करते हुए लोगों के विश्वास को कायम रखा. दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पढ़ें - अलवर: कॉलेज परिसर के बाहर मिली युवक की लाश

सीआई डूंगरसिंह चुंडावत ने बताया कि आमजन अपने घर के बाहर आवश्यक रूप से सीसी टीवी कैमरा लगाए. जिससे संदिग्ध एवं चोरों पर निगरानी रखते हुए वारदात पर अंकुश लगाया जा सके. उपरोक्त मामला भी सीसीटीवी में फुटेज और विशेष मुखबिर की जानकारी के माध्यम से पकड़ में आया.

धरियावाद (प्रतापगढ़). थाना में बीते 15 अगस्त की रात को खुता बाजार में कार के अंदर लगी टेप को कॉच तोड़कर चोरी का मामला सामने आया है. जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता और पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार कुमावत ने निर्देश दिया था. इसके तहत सीआई डूंगर सिंह चुंडावत ने मामले में गहनता से जांच किया. इसके बाद आरोपियों की पहचान देवीलाल पिता पदमा मीणा उम्र (25) निवासी साजनोत और कपिल कुमार पिता मंगला उम्र (25) निवासी साजनोत के रूप में की गई.

टेप चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इन आरोपियों को फला मानपुर थाना जलारा जिला उदयपुर से सीसीटीवी फुटेज और विशेष मुखबिर की मदद से लसाडिया चौराया से मय बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया. इस मामले में एएसआई कंवरलाल चंदेल, हेड कॉन्स्टेबल शंकरलाल, कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र कुमार, मोहनपाल, विक्रम, जितेंद्र सहित मय जाब्ते ने मामले का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया. साथ ही आमजन को राहत प्रदान करते हुए लोगों के विश्वास को कायम रखा. दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पढ़ें - अलवर: कॉलेज परिसर के बाहर मिली युवक की लाश

सीआई डूंगरसिंह चुंडावत ने बताया कि आमजन अपने घर के बाहर आवश्यक रूप से सीसी टीवी कैमरा लगाए. जिससे संदिग्ध एवं चोरों पर निगरानी रखते हुए वारदात पर अंकुश लगाया जा सके. उपरोक्त मामला भी सीसीटीवी में फुटेज और विशेष मुखबिर की जानकारी के माध्यम से पकड़ में आया.

Intro:कार से टेप चोरी करने के आरोप में दो आरोपी को किया गिरफ्तारBody:धरियावद थाना अधीनस्थ विगत 15 अगस्त की रात्रि को खुता बाजार में कार के अंदर लगी टेप को कॉच तोड़ते हुए चोरी करने के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता एवं पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार कुमावत के निर्देश पर सीआई डूंगरसिंह चुंडावत ने मामले के तहत प्रार्थी लालचंद पिता रूपचंद पंचाल की रिपोर्ट पर गहनता से जांच करते हुए आरोपी देवीलाल पिता पदमा मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी साजनोत का फला मानपुर एवं कपिल कुमार पिता मंगला उम्र 25 वर्ष निवासी साजनोत का फला मानपुर थाना जलारा जिला उदयपुर को सीसी टीवी फुटेज एवं विशेष मुखबिर द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर लसाडिया चौराया से मय बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया। मामले में एएसआई कंवरलाल चंदेल, हेड कॉन्स्टेबल शंकरलाल, कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र कुमार, मोहनपाल, विक्रम, जितेंद्र सहित मय जाप्ते ने मामले का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया एवं आमजन को राहत प्रदान करते हुए आमजन में विश्वाश को कायम रखा। दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
सीआई डूंगरसिंह चुंडावत ने बताया कि आमजन अपने घर के बाहर आवश्यक रूप से सीसी टीवी कैमरा लगावे जिससे संदिग्ध एवं चोरो पर निगरानी रखते हुए वारदात पर अंकुश लगाया जा सके। उक्त मामला भी सीसी टीवी में फुटेज एवं विशेष मुखबिर की जानकारी के माध्यम से पकड़ में आया।Conclusion:बाईट: पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार कुमावत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.