प्रतापगढ़. जिले के सुहागपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 30 लाख रुपए की शराब जब्त की है. साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
सुहागपुरा थाना अधिकारी छबिलाल ने बताया की एसपी आदर्श सिंधू के निर्देशन में थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अंग्रेजी शराब की ट्रक जब्त की है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी ने बताया की यह शराब जोधपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी.
पढ़ें- बीकानेर पुलिस की कार्रवाई, 44 हजार लीटर लाइट डीजल ऑयल जब्त...3 गिरफ्तार
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने आरोपी श्यामलाल विश्नोई को गिरफ्तार कर ट्रक में से 109 पेटी आरसी और 265 पेटी एमसीडी की बोतलें बरामद की है. जब्त की गई शराब की कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस मामले में मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
2 लाख रुपए का 70 किलो डोडा चूरा जब्त, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ शहर की सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक वैगनआर से 70 किलो का डोडा चूरा जब्त किया. जिसकी किमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है. इस मामले में महिला सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे डोडा चूरा के सम्बंध में पूछताछ जारी है.
पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह मय जाप्ते ने भीलवाड़ा सिक्सलेन पर धनेत पुलिया ओर नाकाबंदी की. इस दौरान नीमच-कोटा की और से भीलवाड़ा की ओर जाते हुए एक वेगनआर कार आई. इसे पुलिस जाप्ते ने रुकवाया. इसमें एक व्यक्ति और एक औरत बैठे नजर आए.