प्रतापगढ़. जिले में चौथे चरण में मतदान को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. चुनाव आयोग के निर्देश का पालन कराने के लिए पुलिस ने शक्ति का भी उपयोग किया.
धमोतर पंचायत समिति क्षेत्र में चल रहे मतदान के दौरान कुलमिपुरा मतदान केंद्र पर राजनीतिक दलों की ओर से 200 मीटर की परिधि में टेंट और झंडे बैनर लगाने पर पुलिस ने सख्ती से इन्हें हटवाया. पुलिस ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसाय मतदान केंद्र से 200 मीटर परिधि की दूरी में निजी वाहन को रखने और राजनीतिक दलों के टेंट को लगाने की हिदायत दी.
पढ़ेंः सरकार से सहमति नहीं बनी तो राजस्थान के किसान भी करेंगे दिल्ली कूच: हिम्मत सिंह
निर्वाचन विभाग की ओर से सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों को अपने अंगरक्षकों के साथ मतदान केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में आने से रोके रखा. निर्वाचन आयोग की ओर से प्राधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का सेलफोन, कॉडलेस फोन आदि लेकर मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में जाने पर रोक लगाई रखी.
मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में लाउडस्पीकर और मेगाफोन आदि का प्रयोग नहीं किया गया. मतदान केंद्र से 200 मीटर के दायरे में पांच या उससे अधिक व्यक्ति का एकत्रित होने पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें हटाया.