धरियावद (प्रतापगढ़). जहां एक ओर लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं इस दौरान शराब माफिया अवैध कच्ची शराब का कारोबार कर रहे हैं. बुधवार को जिला पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2 हजार लीटर वाश नष्ट की है.
जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देश पर पुलिस उप अधीक्षक अरविंद बिश्नोई और सीआई भगवान लाल मेघवाल के नेतृत्व में अवैध देसी महुआ की शराब धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई की. पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित करते हुए एक साथ दबिश दी, जिसके तहत 2 हजार लीटर कच्ची मऊए की वाश मौके पर नष्ट की गई. साथ ही एक आरोपी को 20 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
पढ़ें- मध्य प्रदेश के 160 मजदूरों घर के लिए हुए रवाना, चेहरों पर झलकी खुशी
सीआई भगवान लाल मेघवाल ने बताया कि आरोपी ने साठपुर कर्म मोचीनी नदी के किनारे 2 हजार लीटर अवैध महुआ का वाश पानी के अंदर और जमीन के अंदर जरीकेन में भरकर गाड़ रखा था. जिसको मुस्तैदी से निकालते हुए मौके पर नष्ट किया गया. साथ ही मुणिया में देवीलाल पिता देलिया मीणा को 20 लीटर अवैध महुआ की शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया. इस दौरान साठपुर, पिपलिया, हीरावास, जाईखेड़ा में दबिश देते हुए स्थानों पर अवैध मऊ की शराब धरपकड़ की दबिश दी गई.