ETV Bharat / state

राम मंदिर निधि समर्पण महाभियान के तहत प्रतापगढ़ जिले के लोगों ने दिया 4 करोड़ 52 लाख रुपये

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 9:20 PM IST

अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए निधि समर्पण महाभियान के तहत प्रतापगढ़ जिले से नागरिकों ने 4 करोड़ 52 लाख रुपये से अधिक की निधि समर्पित की है. निधि समर्पण महाभियान अभियान 14 जनवरी से 28 फरवरी तक आयोजित किया गया था.

Pratapgarh News, निधि समर्पण महाभियान
राम मंदिर के लिए प्रतापगढ़ जिले के लोगों ने दिया 4 करोड़ 52 लाख रुपये

प्रतापगढ़. अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए देश भर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सान्निध्य में चले निधि समर्पण महाभियान के तहत प्रतापगढ़ जिले से नागरिकों ने 4 करोड़ 52 लाख रुपये से अधिक की निधि समर्पित की है. निधि समर्पण अभियान के समापन पर आज जिले के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक के बाद यह जानकारी दी गई.

Pratapgarh News, निधि समर्पण महाभियान
राम मंदिर के लिए प्रतापगढ़ जिले के लोगों ने दिया 4 करोड़ 52 लाख रुपये

पढ़ें: जयपुर: आवाज क्विज के विजेता बच्चों को ADG सिविल राईट्स ने किया सम्मानित

बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक, जिला प्रमुख और कई सदस्य मौजूद रहे. निधि समर्पण अभियान के प्रतापगढ़ जिला प्रमुख बाबूलाल गायरी ने बताया कि प्रतापगढ़ में संघ की व्यवस्था से 9 बस्तियों की 41 उप बस्तियों और 742 गांव के 84 हजार 952 परिवारों तक निधि समर्पण समिति के कार्यकर्ता पहुंचे, जिसमें 128 मुस्लिम परिवारों की ओर से भी समर्पण प्राप्त हुआ. इस अभियान में पूरे जिले में 930 टोलियां बनाई गई,जिनमें 4 हजार 671 कार्यकर्ता शामिल थे. इसमें 33 माताओं-बहनों ने भी अभियान में समय समर्पण किया. दो चरणों में चले इस डेढ़ माह के महाभियान में प्रतापगढ जीले के नागरिकों ने 4 करोड़ 52 लाख 5 हजार 919 रुपये प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित किए.

पढ़ें: जयपुर: टेंट लगाने की अनुमति नहीं देने पर राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने दी आत्मदाह की चेतावनी

साधु-संत-महंतों के आशीर्वाद से शुरू हुए अभियान में सभी जाति-बिरादरी, सभी वर्ग, सभी समाजों ने न केवल समर्पण किया, बल्कि अभियान में सहभागी भी बने. बुजुर्ग, युवा आदि ने तो समर्पण किया ही, बालक-बालिकाओं ने भी अपनी गुल्लक प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित की. दिव्यांग हों या दिहाड़ी कामगार, ग्रामवासी हों या शहरवासी, सभी ने अपनी क्षमता से अधिक श्रद्धा का समर्पण किया. कई सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों ने अपने एकाधिक महीनों की पेंशन का समर्पण किया. ऐसे कई उदाहरण व अनुभव सामने आए जिन पर चर्चा के दौरान भी कार्यकर्ता भावविभोर हुए और ऐसे नागरिकों की श्रद्धा पर मस्तक नवाया. ये अभियान 14 जनवरी से 28 फरवरी तक आयोजित किया गया था.

प्रतापगढ़. अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए देश भर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सान्निध्य में चले निधि समर्पण महाभियान के तहत प्रतापगढ़ जिले से नागरिकों ने 4 करोड़ 52 लाख रुपये से अधिक की निधि समर्पित की है. निधि समर्पण अभियान के समापन पर आज जिले के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक के बाद यह जानकारी दी गई.

Pratapgarh News, निधि समर्पण महाभियान
राम मंदिर के लिए प्रतापगढ़ जिले के लोगों ने दिया 4 करोड़ 52 लाख रुपये

पढ़ें: जयपुर: आवाज क्विज के विजेता बच्चों को ADG सिविल राईट्स ने किया सम्मानित

बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक, जिला प्रमुख और कई सदस्य मौजूद रहे. निधि समर्पण अभियान के प्रतापगढ़ जिला प्रमुख बाबूलाल गायरी ने बताया कि प्रतापगढ़ में संघ की व्यवस्था से 9 बस्तियों की 41 उप बस्तियों और 742 गांव के 84 हजार 952 परिवारों तक निधि समर्पण समिति के कार्यकर्ता पहुंचे, जिसमें 128 मुस्लिम परिवारों की ओर से भी समर्पण प्राप्त हुआ. इस अभियान में पूरे जिले में 930 टोलियां बनाई गई,जिनमें 4 हजार 671 कार्यकर्ता शामिल थे. इसमें 33 माताओं-बहनों ने भी अभियान में समय समर्पण किया. दो चरणों में चले इस डेढ़ माह के महाभियान में प्रतापगढ जीले के नागरिकों ने 4 करोड़ 52 लाख 5 हजार 919 रुपये प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित किए.

पढ़ें: जयपुर: टेंट लगाने की अनुमति नहीं देने पर राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने दी आत्मदाह की चेतावनी

साधु-संत-महंतों के आशीर्वाद से शुरू हुए अभियान में सभी जाति-बिरादरी, सभी वर्ग, सभी समाजों ने न केवल समर्पण किया, बल्कि अभियान में सहभागी भी बने. बुजुर्ग, युवा आदि ने तो समर्पण किया ही, बालक-बालिकाओं ने भी अपनी गुल्लक प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित की. दिव्यांग हों या दिहाड़ी कामगार, ग्रामवासी हों या शहरवासी, सभी ने अपनी क्षमता से अधिक श्रद्धा का समर्पण किया. कई सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों ने अपने एकाधिक महीनों की पेंशन का समर्पण किया. ऐसे कई उदाहरण व अनुभव सामने आए जिन पर चर्चा के दौरान भी कार्यकर्ता भावविभोर हुए और ऐसे नागरिकों की श्रद्धा पर मस्तक नवाया. ये अभियान 14 जनवरी से 28 फरवरी तक आयोजित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.